बुरी खबर: बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी का परिवार समेत हुआ कार एक्सीडेंट, हालत गंभीर 1
Port-of-Spain, TRINIDAD AND TOBAGO: Bangladesh Cricket Captain Habibul Bashar (R) congratulates Abdur Razzak (2L) for the wicket of India Cricketer Mahendra Singh Dhoni, during the group stage match between India and Bangladesh at the Queen's Park Oval stadium in the Port of Spain, in Trinidad and Tobago, 17 March 2007. India won the toss and elected to bat first. AFP PHOTO/ Prakash SINGH (Photo credit should read PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images)

अनुभवी बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ी अब्दुर रज्जाक और उनके परिवार का सोमवार, 27 जून को गोपालगंज में एक कार एक्सीडेंट हो गया. कार में अब्दुर रज्जाक और उनका पूरा परिवार मौजूद था और सभी को काफी गंभीर चोटें भी आई. मगर उचित समय पर मिले बेहतर उपचार के कारण अब्दुर रज्जाक और उनके परिवार को मौत से मुहं से बाहर निकाल लिया गया. हाल में ही मिली एक जानकारी के अनुसान अब अब्दुर रज्जाक एंड फैमिली खतरे से बाहर हैं.   तास्किन अहमद ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले फिर अपलोड की ऐसी वीडियो देख खौल उठेगा भारतीयों का खून

मुशफिकुर ने दी जानकारी 

Advertisment
Advertisment
बुरी खबर: बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी का परिवार समेत हुआ कार एक्सीडेंट, हालत गंभीर 2
(Photo credit should: Getty Images)

अब्दुर रज्जाक के कार एक्सीडेंट की जानकारी बांग्लादेशी टेस्ट टीम के कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये खेल प्रेमियों तक पहुंचाई. मुशफिकर रहीम ने अपने ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पेज पर लिखा, कि

”हमारे अपने रज्जाक राज़ भाई का एक बहुत ही गंभीर एक्सीडेंट हो गया हैं. यह एक्सीडेंट उनके खुलना वापस आते हुए हुआ हैं. मेरी आप सभी से गुजारिश हैं, कि उनके लिए दुआ मांगे..!!”   विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

है खतरे से बाहर 

Advertisment
Advertisment
बुरी खबर: बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी का परिवार समेत हुआ कार एक्सीडेंट, हालत गंभीर 3
(Photo credit should : Getty Images)

बांग्लादेश न्यूज़ मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 35 वर्षीय दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ अब पूरी तरह खतरे से बाहर हैं, लेकिन अभी भी डॉक्टर्स ने उन्हें किसी से भी बातचीत करने से साफ़ मना किया हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि अब्दुर रज्जाक अपने पूरे परिवार के साथ अपनी कार से खुलना आ रहे थे, लेकिन रास्ते में उनके और उनके परिवार के साथ यह दर्दनाक हादसा हो गयाविडियो : युवराज सिंह और हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद किया कुछ ऐसा, जिससे झलकता है इनके अंदर नहीं है भारतीय सेना के लिए कोई सम्मान

2004 से हुई थी शुरुआत 

बुरी खबर: बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी का परिवार समेत हुआ कार एक्सीडेंट, हालत गंभीर 4
(Photo credit should : Getty Images)

अब्दुर रज्जाक ने साल 2004 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और अभी तक बांग्लादेश के लिए अब्दुर रज्जाक 12 टेस्ट मैच, 153 वनडे और 34 टी ट्वेंटी मुकाबलें खेल चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब्दुर रज्जाक के नाम 274 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. अब्दुर रज्जाक बांग्लादेश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों में से एक हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.