भारतीय खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बिगड़ी गाड़ी की हालत, देखें तस्वीरें 1
Kolkata: Royal Challengers Bangalore's Akshdeep Nath in action during the 35th match of IPL 2019 between Kolkata Knight Riders and Royal Challengers Bangalore at Eden Gardens in Kolkata on April 19, 2019. (Photo: Kuntal Chakrabarty/IANS)

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके एक क्रिकेटर की कार का शुक्रवार को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में जोरदार एक्सीडेंट हो गया। लेकिन इस खतरनाक टक्कर में किसी को भी ज्यादा चोट नहीं लगी जिसमें भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर और आईपीएल खेलने वाले युवा खिलाड़ी भी पूरी तरह से सेफ बताया जा रहा है।

भारत के अंडर-19 खिलाड़ी रहे अक्षदीप नाथ की कार दो कारों से टकरायी

ये घटना भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर अक्षदीप नाथ के साथ हुई। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गाजीपुर रिंग रोड़ के पास शुक्रवार को तेज गति से तीन कार आपस में टकरा गई। जिसके बाद एक जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। तीनों ही कारों की रफ्तार के कारण बेकाबू हो गई।

Advertisment
Advertisment

भारतीय खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बिगड़ी गाड़ी की हालत, देखें तस्वीरें 2

जिसमें से एक कार भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके और उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी अक्षदीप नाथ की थी। अक्षदीप के पास फोर्ड मस्टैंग कार थी। इन तीन कारों की आपसी भिडंत में अक्षदीप नाथ बाल-बाल बच गए और मामूली सी चोट आना बताया।

दुर्घटना के बाद अक्षदीप की कार चढ़ी डिवाइडर पर, लगी मामूली चोट

इस खतरनाक टक्कर के बाद ये मामला लखनऊ के गाजीपुर पुलिस स्टेशन पर पहुंचा जहां पर तीनों ही पक्षों के बीच सुलह करायी गई। जिसके बाद मामला बड़ा होना से पहले ही दब गया।

खबरों के मुताबिक तो ये माना जा रहा है कि अक्षदीप नाथ की कार बहुत ही रफ्तार से जा रही थी। अचानक से बेकाबू होती हुई उनकी गाड़ी बाकी दो कारों से टकरायी जिसके बाद अक्षदीप की कार डिवाइडर से टकराकर रूक गई।

Advertisment
Advertisment

भारतीय खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बिगड़ी गाड़ी की हालत, देखें तस्वीरें 3

जानकारी की माने जो अक्षदीप नाथ अपने दोस्तों के साथ अपने निवास स्थान टेढ़ी पुलिस से अपनी गाड़ी मस्टैंग जीटी कार पर सवार होकर निकले जिसके बाद देर रात को गाजीपुर रिंग रोड़ पर उनकी गाड़ी ने मारुति कार और हुंडई कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिसके बाद उनकी गाड़ी डिवाइडर पर जाकर रूकी।

थाने पहुंचा मामला, तीनों पक्षों मेंं हुआ समझौता

बाकी कार मालिकों में एक कार लक्ष्णणपुरी निवासी अनुराग मिश्रा की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि पुल से उतरने के दौरान पीछे से एक गाड़ी ने उन्हें जोर से टक्कर मारी। इसके बाद वो कार डिवाइडर से टकराकर रुक गई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने कार में सवार 5 लोगों को बाहर निकाला जिसमें अक्षदीप और उनके दोस्त थे।

भारतीय खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बिगड़ी गाड़ी की हालत, देखें तस्वीरें 4

इसके बाद अनुराग मिश्रा ने गाजीपुर थाने में शिकायत की जिसके बाद अक्षदीप नाथ और उनके दोस्तों को पुलिस थाने ले गई। जहां तीनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। एसीपी गाजीरुप अमित कुमार राय ने बताया कि तीन पक्ष थाने आए थे। इनकी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई थी इन्होंने आपस में समझौता कर लिया।