WTC Final: चौथे दिन के लिए आकाश चोपड़ा ने की तीन भविष्यवाणी, तीसरी हुई सच तो भारत का हारना तय! 1

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC Final) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया 217 रन बनाकर आउट हो गई वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भी अपने दो विकेट गवां दिए हैं. न्यूजीलैंड टीम इंडिया से 116 रन पीछे हैं. ऐसे में आज मैच के चौथे दिन का खेल काफी महत्वपूर्ण है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मैच के चौथे दिन को लेकर तीन भविष्यवाणी की हैं. वर्तमान में कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट की भमिका में नजर आने वाले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर चौथे दिन को लेकर काफी अहम बाते कही हैं.

आकाश चोपड़ा की पहली भविष्यवाणी

आकाश चोपड़ा

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन के लिए 3 बड़ी भविष्यवाणी की है. मैच के चौथे दिन क्रीज पर अभी न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन और टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर टिके हुए हैं.

टेलर (Ross Taylor) ने हालांकि अभी तक खाता नहीं खोला है तो वहीं विलियमसन (Kane Williamson) अभी 12 रन पर डटे हुए हैं. आकाश चोपड़ा ने पहली भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन अभी इस पारी में दो विकेट और चटकाएंगे। अश्विन ने पहले ही इस पारी में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम  लाथम को 30 रनों के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया है.

आकाश चोपड़ा की दूसरी भविष्यवाणी

आकाश चोपड़ा

दूसरी भविष्यवाणी करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि रॉस टेलर (Ross Taylor)  25 रन के अंदर ही पवेलियन लौट जाएंगे. आकाश चोपड़ा ने कहा कि टेलर खतरनाक खिलाड़ी हैं और न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं लेकिन आज के दिन हो सकता है भारतीय गेंदबाज इन्हें फंसा लें.

Advertisment
Advertisment

रॉस टेलर (Ross Taylor) न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. अगर वो क्रीज पर टिक जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. ऐसे में आज टीम इंडिया के गेंदबाज हर हाल में उनका विकेट जल्द से जल्द लेना चाहेंगे.

चोपड़ा की तीसरी भविष्यवाणी भारत के लिए अच्छी नहीं

आकाश चोपड़ा

तीसरी भविष्यवाणी करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ इस पारी में एक बढ़त लेगी. उन्होंने कहा की कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) अभी भी क्रीज पर हैं और न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में थोड़ी गहराई है.आकाश चोपड़ा ने कहा कि कीवी टीम कम से कम 75 रनों के आसपास की बढ़त लेंगे.

हालांकि भारतीय फैंस ये जरूर चाहेंगे की कीवी टीम भारत पर बढ़त ना बनाए, क्योंकि इससे मैच का परिणाम भारत के खिलाफ जा सकता है. फिलहाल मैच में न्यूजीलैंड की टीम 116 रनों से पीछे चल रही है. भारत की पहली पारी 217 रनों पर समाप्त हुई थी.