सचिन नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के फैन है माइकल क्लार्क, कराया अपनी आत्मकथा का विमोचन 1
Kolkata: Former Australian cricketer Michael Clarke with former Indian captain Sourav Ganguly at the launch of his autobiography "My Story" in Kolkata on Tuesday. PTI Photo (PTI3_14_2017_000173B)

आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माईकल क्लार्क ने मंगलवार (14 मार्च) को अपनी आत्मकथा का विमोचन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की मौजूदगी में किया। क्लार्क ने कार्यक्रम के दौरान पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह के बीच हुए मंकीगेट विवाद का जिक्र किया। महत्वपूर्ण बात यह है कि उस विवाद के दौरान क्लार्क मैदान में मौजूद थे।   रांची की विकेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी से मदद लेने के बाद पिच क्यूरेटर ने दिया ऐसा बयान, जिसके बाद भारतीय टीम की जीत लगभग पक्की

क्लार्क ने कहा, ”मुझे लगता है कि अब इस विवाद को दोनों खिलाड़ियों को भूल जाना चाहिए और आगे इसकी चर्चा नहीं करनी चाहिए। मैंने विवाद को वहीं खत्म करने की कोशिश की थी।”

Advertisment
Advertisment

दरअसल 2007-08 में भारत आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने एन्ड्रयू साइमंड्स को बंदर कहा था। वहीं इस मामले में मैच रैफरी ने हरभजन को दोषी पाया। उस मैच में भज्जी पर प्रतिबंध लग सकता था। लेकिन भारतीय टीम ने इसका विरोध किया। लिहाज भज्जी बच गए। हालांकि इस सीरीज में दोनों टीम के बीच विवाद काफी गहरा गया था।  दूसरे टेस्ट में कम गेंदबाज़ी मिलने के बाद बल्लेबाज़ी क्रम में हुए छेड़छाड़ होने पर विराट कोहली को यह क्या कह गए सर रविन्द्र जडेजा

क्लार्क ने डीआरएस विवाद का जिक्र करते हुए कहा, ”इस मामले में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। अगर इसी तरह मंकीगेट विवाद को सुलझा दिया होता तो शायद ज्यादा बेहतर होता। यह बता सभी जानते हैं कि मैदान में हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं और अक्सर आक्रामक भी हो जाते हैं, लेकिन इस दौरान हमें एक-दूसरे के सम्मान का भी ध्यान रखना चाहिए।” 

क्लार्क ने अपने जीवन पर लिखी किताब का नाम माई स्टोरी रखा है। इसका विमोचन सौरव गांगुली ने किया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट की कई महत्वपूर्ण बातें साझा की।