विराट के साथ फोटो वायरल होने के बाद अब अर्चना विजया ने तोड़ी चुप्पी और दिया काफी बड़ा बयान 1

भारत की मशहूर क्रिकेट फीमेल एंकर अर्चना विजया इन दिनों आईपीएल में एंकर की भूमिका में नजर आ रही है। आईपीएल की ब्रॉडकास्ट सोनी ने इस बार आईपीएल के एक्ट्रा इनिंग्स शो के लिए अर्चना विजया के रूप में एकमात्र फीमेल एंकर के रूप में रखा है। अर्चना विजया एंकरिंग करने का साथ साथ एक मॉडल भी हैं।

अर्चना विजया इस आईपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से इंटरव्यू लेती रहती हैं। इसी तरह टीवी एंकर अर्चना विजया ने हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान और आईपीएल में आसीबी के कप्तान विराट कोहली का इंटरव्यू लिया था। विराट कोहली  के इसी दौरान अर्चना विजया की फटी हुई जींस को घूरते रहने की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गई जिसको लेकर विराट कोहली के बारे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें सामने आने लगी।विराट कोहली ने आईपीएल से पूरी तरह बाहर होने के बाद साझा की ऐसे तस्वीर जिससे नज़रे नहीं हटा सकेंगे आप

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली के बारे में ये खबर आग की तरह फैल गई। जिसके बाद आज आखिरकार टीवी एंकर अर्चना विजया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी। अर्चना विजया ने ऐसे लोगों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली जो इस फोटो को लेकर विराट कोहली के बारे में  बुरा सोच रहे हैं  अर्चना विजया का मानना हैं कि विराट कोहली इंटरव्यू के दौरान इनके हाथ में क्यू कार्ड को देख रहे थे।

एंकर की फटी जींस पर टिक गईं विराट की नजरें

इस मामले को लेकर विजया ने कहा, कि  “मेरी पहली सोच ये थी, कि हे भगवान क्या लोग इस तरह की सुर्खिया बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं?  क्या लोग इतने लोगो को लुभाने के लिए भूखे हैं?”

साथ ही विजया ने कहा कि “विराट कोहली का एक क्रिकेटर के रूप में विकास हुआ है। हम सभी उनके इसी अद्भुत अनुशासन की तारीफ करते हैं। इन्होनें अपनी स्पष्ट विचारों से लोगो को देखा है। हम उस समय विराट कोहली के साथ रेपिड फायर खेल रहे थे। और खराब विचारों के लोगों ने सिर्फ उस समय क्यू कार्ड को देखकर भी धोखा देने की कोशिश कर रहा था। वो उस समय क्यू कोर्ड को देख रहे थे।” आईपीएल 10 : एक्स्ट्रा इनिंग टी-20 में अकेली महिला एंकर है अर्चना विजया, वजह काफी दिलचस्प है

Advertisment
Advertisment

अर्चना विजया इस मामले को लेकर यहीं नहीं रूकी और आगे कहा, कि “इस पूरे एपिसोड के बारे में सबसे निराशाजनक बात ये लगी, कि समाचार आउटलेट्स ने इसे कवर किया। ये पत्रकारिता को बेहद ही तुच्छ बनाता है।”