कोपा अमेरिका : अर्जेटीना और चिली सेमीफाइनल में 1
(160619) -- FOXBOROUGH, June 19, 2016 (Xinhua) -- Lionel Messi (Front) of Argentina passes the ball during the quarterfinal match of 2016 Copa America soccer tournament against Venezuela at Gillette Stadium in Foxborough, MA, the United States, June 18, 2016. Argentina won 4-1. (Xinhua/Li Muzi)(wll)

मैसाचुसेट्स (अमेरिका), 19 जून (आईएएनएस)| कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण में अर्जेटीना और चिली ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को आसानी से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जिलेट स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए मैच में अर्जेटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2011 कोपा अमेरिका कप की उप विजेता टीम वेनेजुएला को क्वार्टर फाइनल में 4-1 से हरा दिया।

अर्जेटीना के लिए गोनजालो हिग्युएन ने आठवें और 28वें मिनट में, लियोनेल मेसी ने 60वें मिनट में और इरिक लामेला ने 71वें मिनट में गोल किए।

Advertisment
Advertisment

इस मैच में मेसी ने अर्जेटीना के लिए सर्वाधिक 54 गोल के गैब्रिएल बातिस्टुटा के रिकार्ड की बराबरी की।

एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चिली ने मैक्सिको को लिवाइस स्टेडियम में खेले गए मैच में 7-0 से मात दी।

चिली के लिए इडुआडरे वारगस ने चार गोल किए। उन्होंने यह गोल 44वें, 52वें, 57वें और 74वें मिनट में किए। जबकि एडसन पुच ने 16वें और 87वें मिनट में गोल किया। एलेक्स सांचेज ने 49वें मिनट में गोल किया।

सेमीफाइनल में अर्जेटीना की टीम मेजबान अमेरिका से भिड़ेगी। चिली का मैच कोलंबिया से होने की संभावना है।

Advertisment
Advertisment