ऑस्ट्रिया के खिलाफ़ मैच में हो सकते हैं ब्राज़ीलियाई टीम में ये बदलाव 1

पूरे तीन महीने बाद वापसी करने वाले ब्राज़ीलियाई फुटबॉलर नेमार ने क्रोएशिया को 2-0 से हराने में अहम भूमिका निभायी थी।

लेकिन टीम के मैनेजर, टिटे यहाँ प्लेयिंग इलेवन को लेकर अभी से चिंतित हैं। क्योंकि क्रोएशिया के खिलाफ़ मैच के पहले हाफ़ में ब्राज़ील का अटैक बहुत ही कमज़ोर नज़र आया।

Advertisment
Advertisment

नेमार ने दिलाई थी शुरुआती बढ़त

ऑस्ट्रिया के खिलाफ़ मैच में हो सकते हैं ब्राज़ीलियाई टीम में ये बदलाव 2

विपक्षी टीम का डिफेन्स ब्राज़ील के अटैक के समक्ष कहीं मजबूत था। डेनियल सुबासिच ने पहले हाफ़ में तो ब्राज़ीलियाई स्ट्राइकर्स को रोके रखा लेकिन दूसरे हाफ़ में दो गोल खा बैठे।

 

क्रोएशियाई डिफेंडर्स की चौकड़ी, डोमगोज़ विडा, वर्सलिको और लोवरेन की जोड़ी ने बेहतेरीन खेल दिखाया। पहले हाफ़ में ब्राज़ील को अपने गोल पोस्ट तक पहुँचने ही नहीं दिया।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रिया से है अगला मुक़ाबला

ऑस्ट्रिया के खिलाफ़ मैच में हो सकते हैं ब्राज़ीलियाई टीम में ये बदलाव 3

बता दें कि ब्राज़ील अपने अगले वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रिया से 10 जून को भिड़ने वाली है। जिन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन, जर्मनी को 2-1 से हरा बैकफुट पर ला खड़ा किया है।

इसीलिए टिटे को चिंता है कि उन्हें ऑस्ट्रिया के खिलाफ़ किन खिलाडियों पर प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि यह मैच उनकी असल तैयारियों को दर्शाएगा।

सिल्वा को ड्राप किया जा सकता है

ऑस्ट्रिया के खिलाफ़ मैच में हो सकते हैं ब्राज़ीलियाई टीम में ये बदलाव 4

सिल्वा को ड्राप कर मार्कयुनिहोस को मिरांडा के साथ उतारा जा सकता है। वहीँ एल्वेस को राइट-बैक पोजीशन पर खिलाए जाने की पूरी संभावनाएं हैं।

ज्ञात हो कि विश्व के दूसरे नंबर की टीम ब्राज़ील को स्विट्ज़रलैंड, कोस्टा रिका और सर्बिआ जैसी टीमों के साथ ग्रुप ई में रखा गया है।

जहाँ कोस्टा रिका ने अपने पहले वार्मअप मैच में नॉर्दर्न आयरलैंड को 3-0 से धूल चटाई। वहीँ स्विट्ज़रलैंड ने अपने से ऊंची रैंकिंग की टीम, स्पेन को 1-1 की बराबरी पर रोका।

इसलिए इस पांच बार की विश्व चैंपियन टीम को थोडा सावधान रहने की ज़रूरत है।