विजय हजारे ट्रॉफी के लिए सीनियर बल्लेबाज अनुस्तुप की बंगाल टीम में वापसी 1

बंगाल के धाकड़ बल्लेबाज अनुस्तुप मजुमदार की 4 साल बाद एक बार फिर विजय हजारे कप के लिए बंगाल टीम में वापसी हुई है। देबबरता दास और सुदिप चटर्जी की चोट को देखते हुए सेलेक्टर्स ने अनुस्तुप को टीम में शामिल करने का फैसला किया। OMG: विराट कोहली के दोहरा शतक लगाने के दौरान सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली के बल्ले पर दिखा कुछ ऐसा, कि ट्वीटर द्वारा सबको दी जानकारी

25 फरवरी से शुरू होने वाले  विजय हजारे एकदिवसीय कप के लिए बंगाल की 16 सदस्यीय टीम की अगुवाई मनोज तिवारी करेंगे। रेलवे की टीम का दामन थामने से पहले मजुदार अंतिम बार बंगाल के लिए 2012-13 के सत्र में खेले थे और साथ ही रेलवे के लिए, उन्होने अंतिम मैच फरवरी 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।

Advertisment
Advertisment

लिस्ट ए क्रिकेट में अनुस्तुप ने 29 मैचों की 28 पारियों में 3 शतक और 6 अर्द्धशतक की सहायता से  48.22 की बेहद प्रभावशाली औसत के साथ 1061 रन बनाए हैं। ऐसे में इन शानदार आंकड़ों को देखते हुए सेलेक्टर्स ने एक बार फिर 32 वर्षीय अनुस्तुप को टीम में खेलने का मौका दिया है। जहां 4 सालों बाद मिले मौके को भुनाने में अनुस्तुप कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे, वहीं बंगाल टीम को एक अनुभवी खिलाड़ी के खेलने का लाभ मिलेगा। विडियो: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में जगह न मिलने के बाद आज युवराज ने मैदान पर उतरते ही लगाये एक ओवर में 3 छक्के

टीम इस प्रकार है….

मनोज तिवारी (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी, सुदिप चटर्जी, अभिमन्यु इस्वरन, अभिषेक रमन, देबबरता दास, अनुस्तुप मजुमदार, पंकज शॉ, रितिक चटर्जी, प्रज्ञान ओझा, आमिर गनी, अशोक डिंडा, सयान घोष, कनिष्क सेठ, इशान पोरेल, मुकेश कुमार.