जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, 4 युवाओं को मिला मौका 1

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान कर दिया गया है। 2 मैचों की सीरीज की शुरुआत 3 नवंबर से होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके पहले दोनों मैचों को जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश की टीम में वेस्टइंडीज सीरीज में हिस्सा रहे 5 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। वहीं मुस्तफिजुर रहमान की भी टीम में वापसी हुई है।

मुस्तफिजुर की वापसी

बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाने वाले मुस्तफिजुर रहमान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच इसी साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उस मैच में बांग्लादेश को करारी हार मिली थी।

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, 4 युवाओं को मिला मौका 2

जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे में टीम में चुने जाने की संभावना थी लेकिन अंगूठे में चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। उनके टीम में वापस आने से बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी।

4 युवा खिलाड़ियों को मौका

मुस्तफिजुर के अलावा बांग्लादेश की टीम में चार युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों ने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। इनमें अरिफुल हक, मोहम्मद मिथुन, खालिद अहमद, नाज़मुल इस्लाम का नाम शामिल है।

अरिफुल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और हाल ही में उन्होंने घरेलू मैच में 231 रनों की पारी खेली थी। खालिद तेज गेंदबाज हैं और उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। बाएं हाथ के क्पिनेर नजमुल इस्लाम बांग्लादेश के लिए वनडे और टी-20 खेल चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

महमुदुल्लाह को मिली कप्तानी

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, 4 युवाओं को मिला मौका 3

शाकिब अल हसन की चोट की वजह से महमुदुल्लाह को टीम की कमान मिली है। एशिया कप के फाइनल में शतकीय पारी खेलने वाले लिटन दास और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले दोनों वनडे में शानदार बल्लेबाजी करने वाले इमरुल कायेस भी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

इस प्रकार है टीम:

महमदुल्लाह (कप्तान), इमरुल कायेस, लिटन दास, मोमिनुल हक, नाज़मुल हुसैन शानो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अरिफुल हक, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, अबू जयेद, शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद मिथुन, खालिद अहमद, नाज़मुल इस्लाम.

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।