बासित अली ने पाकिस्तान की 1992 विश्व कप विजेता टीम पर मैच फिक्सिंग का लगाया आरोप 1

एक तरफ चल रहा है विश्व कप 2019 का महायुद्ध आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके है. अब यह भी तय हो ही गया है की कौन सी टीम सेमीफाइनल मे खेलने के लिए तैयार है और किन टीमों को इसके लिए अभी जोर लगाने की जरुरत है. इन सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली भारतीय टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते लगाते यहाँ तक बोल गए की उन्होंने खुद की टीम को ही फिक्सिंग के मामले मे लपेट लिया है.

भारतीय टीम के लिए बासित अली ने बोली यह बात

बासित अली

Advertisment
Advertisment

अभी सब ही जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया, भारत, और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मे जगह बना चुके हैं, ऐसे मे सेमीफाइनल के लिए बची है 1 टीम की जगह, और इसके लिए तीन टीमें ठोक रही हैं दावा.

बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका इन तीन टीमों मे से एक टीम सेमीफाइनल मे बना पाएगी जगह. भारत को अगला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलना है, ऐसे मे भारत अगर इन दोनों मे से किसी भी एक टीम मे हार गई तो वही टीम सेमीफाइनल मे बना लेगी जगह.

इसी वजह से एक टीवी शो पर बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने बोला कि भारत, पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर करने के लिए जानबुझ कर श्रीलंका या बांग्लादेश से हार जाएगी, इतना ही नहीं उन्होंने 1992 की विश्व कप विजेता टीम को भी फिक्सिंग के मामले मे लपेट लिया है.

बासित अली ने 1992 की टीम पर लगाया आरोप

बासित अली

Advertisment
Advertisment

सब ही जानते है की पाकिस्तान 1992 विश्व कप विजेता रह चुका है, और उसने लीग मैच मे न्यूजीलैंड को हरा कर सेमीफाइनल मे जगह बनाई थी.

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने एक आरोप लगाया कि 1992 विश्व कप मे न्यूजीलैंड की टीम जानबुझ कर पाकिस्तान से हार गई थी,  ताकि उनका सेमीफाइनल मुकाबला उनके होम ग्राउंड पर हो.

इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले मे एक बार फिर पाकिस्तान की टक्कर न्यूजिलांड से हुई और इसमें  पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को हरा कर फाइनल मे जगह बनाई और फाइनल मे इंग्लैंड को  हरा 22 रन से हरा कर विश्व कप ट्राफी अपने नाम की.

1992 की  तरह है पाकिस्तान का 2019 मे हाल

बासित अली

1992 विश्व कप मे इमरान खान पाकिस्तान टीम के कप्तान थे. उस बार भी पाकिस्तान टीम की स्थिति ऐसी ही थी जैसी इस बार 2019 विश्व कप मे है. इस बार पाकिस्तान की आवाम, दिग्गज खिलाड़ी और पूरा देश भारत इंग्लैंड के मैच मे भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं, क्योंकि अगर इस मैच मे भारत हार गया तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल की डगर काफी मुश्किलों भरी हो जाएगी. यही करण है कि बासित अली भारतीय टीम पर ऊल जुलूल आरोप लगा रहे हैं और पाकिस्तान की 1992 की टीम को मैच फिक्सिंग मे फंसा रहे हैं.