क्रिस लीन द्वारा सिर्फ 35 गेंदों में खेली गयी शानदार 81 रनों की पारी ने ब्रिसबेन हिट को होबार्ट हरिकेन्स पर 18 रनों से जीत दिला कर फाइनल का टिकट दिला दिया है.

ब्रिसबेन हिट द्वारा दिए गये 199 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स न अपने शुरूआती ओपनर बल्लेबाज बेन डंक और कप्तान टीम पैने को क्रमशः 2 और 5 रनों के मौमुली रनों पर गवां दिया था. उसके बाद मिशेल हिल और ट्रेविस बर्ट ने होबार्ट हरिकेन्स को सम्भालने की कोशिश की लेकिन वो ज्यादा देर तक ऐसा नहीं कर पाए, और हिल 19 गेंदों में 4 चौक्को की मदद से 26 रन बना कर आउट हो गये, शोयब मलिक ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन किया और सिर्फ 23 गेंदों पर 42 रन बनाये, लेकिन जैसे ही मलिक आउट हुए, होबार्ट हरिकेन्स की मैच पर पकड़ ढीली नजर आने लगी और अंत में उसे 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

इसके पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन हिट ने ओपनर बल्लेबाज जो बर्न्स को जल्दी खो दिया, लेकिन क्रिस लीन और पीटर फारेस्ट ने 11 ओवर में 113 रनों की साझेदारी कर के ब्रिसबेन को एक बड़े लक्ष्य तक पहुचने में मदद किया. लीन ने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया और एवन गिब्स के हाथो आउट होने से पहले 35 गेंदों में 81 रन बनाया. उसके बाद डैन क्रिश्चियन, नाथन रियरडन और बेन कटिंग ने तेजी से खेलते हुए, ब्रिसबेन को 20 ओवर में 198 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया. शोयब मलिक होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट चटकाया.

संक्षिप्त स्कोर:

ब्रिस्बेन हीट 198/6 (लिन 81, फॉरेस्ट 46, मलिक 3-37)

होबार्ट हरिकेंस 180/8 (मलिक 42, हिल्फेनहास 39 *, स्टेकटी2-28)

Advertisment
Advertisment

 

 

 

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...