तेज गेंदबाजी के लिये स्विंग से समझौता करने पर आलोचना झेलने वाले भुवनेश्वर कुमार का मानना है, कि वह गेंद को दूसरे गेंदबाजों से अधिक स्विंग करा सकते हैं.

भुवनेश्वर ने साउथ  अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को खेले गये दूसरे वनडे में 41 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी बदौलत भारत ने 22 रन से जीत दर्ज की, भुवनेश्वर ने बीसीसीआई टीवी से कहा, “मेरा मानना है कि मैं गेंद को अभी भी स्विंग करा सकता हूं लेकिन एक गेंदबाज को ऐसे हालात चाहिये जो स्विंग गेंदबाजी में मदद करे, यदि कोई गेंद को स्विंग करा सकता है तो वह मैं हूं.”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि मैं दूसरे गेंदबाजों से अधिक स्विंग करा सकता हूं, हालांकि मुझे हालात से भी मदद की जरूरत होती है, मैंने जान-बूझ कर अपनी गेंद में रफ्तार डालने की कोशिश नहीं की है. यह समय के साथ हो गया है.”

 

हालाँकि इस साल भुवनेश्वर को अधिक मौके नहीं मिले लेकिन उसका मानना था कि पहला मौका मिलते ही वह फॉर्म में लौटेगे,

उन्होंने कहा, “इस समय मुझे अपनी गेंदबाजी को लेकर पूरा आत्मविश्वास है, एक गेंदबाज के तौर पर कई बार आपको विकेट नहीं मिलते, लेकिन मेरे दिमाग में यह कभी नहीं आया कि मेरा आत्मविश्वास कम हो रहा है, यदि आपको खुद पर भरोसा है तो आपको विकेट जरूर मिलेंगे.”

Advertisment
Advertisment