आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने मैच बायकॉट न करने का किया आग्रह, स्मिथ और वार्नर को दिया ये खास संदेश 1
MELBOURNE, AUSTRALIA - DECEMBER 26: Channel Nine commentator Bill Lawry looks on during day one of the Second Test match between Australia and Pakistan at Melbourne Cricket Ground on December 26, 2016 in Melbourne, Australia. (Photo by Scott Barbour - CA/Cricket Australia/Getty Images)

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बीच चल रहा वेतन मतभेद खत्म नहीं हो रहा है। आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का कहना है कि उनके वेतन को बढ़ाया जाए, जब कि बोर्ड एक नया प्रस्ताव जारी करना चाहते है। इस प्रस्ताव के तहत खिलाड़ियों का वेतन काफी कम हो जायेगा। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने वेतन न बढ़ाने पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में न खेलने की बात कही है। इस मामले आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान बिल लॉरी ने खिलाड़ियों से मैच खेलने का आग्रह किया है।

बायकॉट करना है गलत रास्ता –

Advertisment
Advertisment
आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने मैच बायकॉट न करने का किया आग्रह, स्मिथ और वार्नर को दिया ये खास संदेश 2
Source- Getty images

आस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने वेतन न बढ़ाने पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को बायकॉट करने की बात कही थी। इस पर आस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसियेशन के आजीवन सदस्य और टीम के पूर्व कप्तान बिल लॉरी का कहना है कि बायकॉय करना गलत तरीका है। उन्होंने कहा, “अगर मैं आस्ट्रेलिया ए की वर्तमान टीम में होता तो बायकोट से बेहद निराश होता। किसी भी मैच को बायकॉट करना ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को इस मैच खेलकर खुद को बेहतर साबित करने का अच्छा मौका है।”   वेस्टइंडीज ने 9 जुलाई को होने वाले टी-20 मैच के लिए किया वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, क्रिस गेल समेत इन 5 दिग्गजों की लम्बे समय बाद हुई वापसी

रैंकिंग बढ़ाने का अच्छा मौका –

आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने मैच बायकॉट न करने का किया आग्रह, स्मिथ और वार्नर को दिया ये खास संदेश 3

पूर्व कप्तान लॉरी ने कहा, आस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ी इस मैच को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं, जो कि गलत है। उन्हें इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए की इस मैच में युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। लिहाजा उन्हें युवा खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने की जरूरत है। अगर इस मैच में आस्ट्रेेलियाई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी रैंकिंग में काफी फर्क पड़ेगा। युवा खिलाड़ियों के पास खुद को बेहतर साबित करने का अच्छा मौका है। मुझे लगता है कि उन्हें यह मौका नहीं गवांना चाहिए।  ज़हीर खान ने बताया कैसे दिल्ली डेयरडेविल्स बनाएगी प्ले ऑफ में जगह, साथ ही स्टार भारतीय खिलाड़ी की फिटनेस पर भी दे दिया काफी बड़ा बयान

Advertisment
Advertisment

बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच तकरार –

आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने मैच बायकॉट न करने का किया आग्रह, स्मिथ और वार्नर को दिया ये खास संदेश 4

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच वेतन न बढ़ाने की वजह तकरार बढ़ा है। दरअसल खिलाड़ियों का कहना है कि उन्होंने पिछले काफी समय से बेहतर प्रदर्शन किया है। लिहाजा सभी खिलाड़ियों का वेतन न बढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही बोर्ड ने एक अनुबंध को खत्म कर दिया, जिससे 200 से ज्यादा महिला और पुरुष खिलाड़ी बेरोजगार हो गए। इसलिए इन सभी बातों पर फिर से ध्यान देने की मांग की है।