AB de Villiers
AB de Villiers

क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर कभी नहीं भुलाया जा सकता। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं एबी डिविलियर्स , जो आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे हैं। दरअसल, एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को क्रिकेट का वन ऑफ द बेस्ट बैट्समैन माना जाता है। इनके बैटिंग शॉट्स और फील्डिंग की पूरी दुनिया दीवानी है। आज ही के दिन (17 फरवरी 1984) दक्षिण अफ्रीका के वार्मबाद में जन्में एबी डिविलियर्स के खेलने का अंदाज इतना अलग और रोचक है कि उनके फैंस न सिर्फ अफ्रीका में बल्कि दुनिया के हर कोने में हैं।

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को बचपन से ही उनके पिता स्पोर्ट्स के लिए प्रेरित करते थे। फिर धीरे-धीरे उनका झुकाव क्रिकेट के साथ ही अन्य खेलों की तरफ बढ़ता चला गया। उन्हें बैडमिंटन, टेनिस, हॉकी और रग्बी जैसे खेलों से भी प्यार था। उनके पिता पेशे से एक डॉक्टर थे और इस कारण डिविलियर्स भी डॉक्टर बनने की चाह रखते थे लेकिन उन्होंने एक लंबे विचार विमर्श के बाद क्रिकेट को ही अपना करियर चुना।

Advertisment
Advertisment

AB de Villiers के ‘मिस्टर 360’ बनने की कहानी

AB de Villiers
AB de Villiers

साल 2004 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू किया। वहीं, साल 2008 के बाद क्रिकेट में डिविलियर्स का नाम इतना पॉपुलर हो गया कि उनके फैंस उन्हें मिस्टर 360 के नाम से भी पुकारने लगे। हालांकि, उनको यह नाम विभिन्न खेलों में उनकी निपुणता को देखते हुए पहले ही मिल चुका था।

लेकिन क्रिकेट में उन्हें मिस्टर 360 कहने का अर्थ था कि वे जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते तब-तब वह मैदान के चारों दिशाओं में खुलकर शॉट्स लगाते थे। यहां तक कि बड़े-बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि एबी डिविलियर्स के बैटिंग टेक्निक का कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनका टूट पाना असंभव प्रतीत होता है।

AB de Villiers ने बनाए कई बड़े रिकार्ड्स

AB de Villiers
AB de Villiers

टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड: डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है।

वनडे क्रिकेट का रिकॉर्ड: डिविलियर्स ने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है।

Advertisment
Advertisment

टी-20 इंटरनेशनल का रिकॉर्ड:  डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं। टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड: एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेहद शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने वर्ल्ड कप में 23 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के इन 23 मैचों में 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। डिविलियर्स का वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप मे 162 नॉट आउट सर्वोच्च वर्ल्ड कप स्कोर रहा है।

इसके अलावा एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक (31 गेंदें) और सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंदे) भी बनाया है। साथ ही वे दक्षिण अफ्रीका के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने वनडे क्रिकेट में दो सौ से ज्यादा छक्के लगाए हैं। वह ऐसा कारनामा करने के बाद दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे पायदान पर मौजूद हैं।

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer