भारतीयों ने एक बार फिर श्रीलंका टीम का सफाया किया ब्लाइंड क्रिकेट एक दिवसीय विश्व कप 2014 के नेत्रहीन भाग में इण्डिया ने श्रीलंका को 140 रनो से हराया।

भारत ने टॉस जीत कर के बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पिछले मैच के नायक रहे जयरामिया और केतन भाई ने भारत को एक अच्छी शुरुआत दी, जयरामिया ने 47 और केतन भाई ने 50रन बनाये उसके बाद अजय कुमार ने श्रीलंकाई गेंदबाजी के परखच्चे उड़ाते हुए दुसरे छोर पर खड़े मुहुद्कर के साथ 110 रनों की साझेदारी निभाते हुए 42 रन बनाये।

अजय ने अपने रन आउट होने से पहले 25 चौको और छक्को की मदद से सिर्फ 95 गेदों में 159 रन बनाने में कामयाब रहे इसके बाद 7वे नंबर पर आये दीपक ने 11 चौको और 1 छक्के की मदद से सिर्फ 33 गेदों में 78 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने 40 की समाप्ति पर 6 विकेट के नुकसान पर 429 रनों का विशाल स्कोर श्रीलंका के सामने खड़ा कर दिया

भारत के 430 रनों का पिचा करने उतरी श्रीलंका टीम कभी भी मैच के आस पास भटकती नजर नही आयी, श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज रुवा (60) और नंबर 4 बल्लेबाज वन्नै अरच्चीगे (62) के अलावा किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज ने श्रीलंका का साथ नही दिया ।

भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से हारने के बाद अपना दूसरा और तीसरा मैच जीत कर सूचि में दुसरे और पाकिस्तान अपने चारो मैच जीत कर इस सूचि में शीर्ष पर बना हुआ है।

स्कोरकार्ड :
 

भारत : 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 429 (अजय कुमार 159 , दीपक मलिक * 77 ; केजीयु संजीवा 2/60 , जेपीडीरवींद्र 1/65 ) अतिरिक्त 71 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...