ENG vs IND: ब्रायन लारा ने लगातार फ्लॉप हो रहे चेतेश्वर पुजारा को दी फॉर्म हासिल करने की ये सलाह 1

टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का खराब प्रदर्शन जारी है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वो एक बार फिर विफल रहे। वह सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। लार्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी छोड़ दें तो वे सीरीज मे जूझते ही दिखे हैं। उस पारी में उन्होंने 45 रन बनाए थे और अजिंक्य रहाणे के साथ 100 रनों की अहम साझेदारी की थी। इसके बाद तीसरे टेस्ट की पहली पारी में वो फिर कुछ खास नहीं कर सके। इस बीच वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने उन्हें अहम सलाह दी है।

ब्रायन लारा ने चेतेश्वर पुजारा को दी ये सलाह

ENG vs IND: ब्रायन लारा ने लगातार फ्लॉप हो रहे चेतेश्वर पुजारा को दी फॉर्म हासिल करने की ये सलाह 2

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा के स्ट्राइक रेट पर चर्चा करते हुए स्टार स्पोर्ट्स के ‘फॉलो द ब्लूज़’ शो में लारा ने कहा कि जब कोई बल्लेबाज इतनी धीमी बल्लेबाजी करता है तो, उसकी पारी में मोमेंटम काफी बदलता है। ऐसे में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अपना स्ट्राइक रेट सुधारने की जरूरत है। वह काफी धीमी बल्लेबाजी करते हैं।

लारा ने कहा,

‘ अगर मैं कोच होता या कोई ऐसा व्यक्ति होता जो चाहता कि पुजारा सुधार करें, तो मैं काफी सारे शॉट तैयार कराने की कोशिश करता और ऐसी स्ट्राइक रेट से रन बनाने की कोशिश करने को कहता, जो उनके और टीम के लिए फायदेमंद हो। वह अपना काम करते हैं और मुझे पता है कि उनका काम क्या है, लेकिन मुझे यह लगता है कि जब आप धीमी बल्लेबाजी करते हैं तो आपकी पारी के दौरान मैच की स्थिति कई बार बदलती है और आप गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी होने का मौका देते हैं।’

3 साल से शतक तक नहीं लगा सके हैं पुजारा

ENG vs IND: ब्रायन लारा ने लगातार फ्लॉप हो रहे चेतेश्वर पुजारा को दी फॉर्म हासिल करने की ये सलाह 3

बता दें कि पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाए हुए 30 महीने और 34 पारियों से अधिक का समय हो गया है। इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट ड्रा रहा था। दूसरे  भारत ने 151 रनों से जीत दर्ज की थी। तीसरा टेस्ट आज बुधवार 25 अगस्त से खेला जा रहा। टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही है। टीम ने काफी जल्दी तीन विकेट गंवा दिए।

Advertisment
Advertisment