Britain started the new app to help emerging cricketers

लंदन, 19 अगस्त: लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर इस हफ्ते स्मार्टफोन आधारित ऐप लांच की गई जो उभरते हुए एमेच्योर क्रिकेटरों को अपने खेल में सुधार के लिए अपने पसंदीदा क्रिकेटरों से प्रत्यक्ष सलाह लेने का मौका देगी।

भारतीय उद्योगपति श्रीकांत तांगुतुरी और श्रीलंका के निवेशक क्रिस्टी कुलासिंगम द्वारा सामूहिक रूप से तैयार की कई प्रोटार ऐप को नए खेल कोचिंग सह निगरानी मंच के तौर पर तैयार किया गया है जिससे कि खेल के एलीट खिलाड़ियों से खेल की अंदरूनी जानकारी के जरिये एमेच्योर खिलाड़ियों की मदद की जा सके।

Advertisment
Advertisment

इस ऐप पर 20 से अधिक क्रिकेट विशेषज्ञ पहले से मौजूद हैं जिसमें भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के अलावा माइकल होल्डिंग और कर्टनी वाल्श जैसे वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी भी शामिल हैं।

रोहित ने कहा, ‘‘युवा बच्चों को उनकी यात्रा में प्रेरित करने के लिए अपनी क्रिकेट जानकारी और यात्रा साझा करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।’’ 

यह मुफ्त में डाउनलोड की जा सकने वाली ऐप शुरुआत में सीमित सदस्यों को आमंत्रण के जरिये भेजे रैफरल कोर्ड से उपलब्ध होगी जबकि इसका वैश्विक लांच 15 सितंबर को होगा जब यह गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर के जरिये एंड्रायड और आईओए प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी।