डीस्पोर्ट को मिले बेलाटर एमएमए के प्रसारण अधिकार 1

नई दिल्ली, 16 जनवरी; डिस्कवरी कम्यूनिकेशन इंडिया द्वारा लांच किए गए टेलीविजन चैनल डीस्पोर्ट को लोकप्रिय मिश्रित मार्शल आर्ट्स फ्रेंचाइजी बेलाटर एमएमए के प्रसारण अधिकार मिल गए हैं। डीस्पोर्ट ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उसने एलेक्टस इंटरनेशनल से बेलाटर एमएमए के प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं।

वॉयकॉम द्वारा खरीदी गई फ्रेंचाइजी बेलाटर एमएमए के मैच 160 देशों में प्रसारित होते हैं और करीब एक अरब लोग इसके प्रशंसक और दर्शक हैं। डीस्पोर्ट्स के जरिए अब इसके मैच भारत में प्रसारित होंगे।

Advertisment
Advertisment

इस साल बेलाटर एमएमए 24 मैचों का प्रसारण करेगा। इसमें 16 मैच अमेरिका में और आठ मैच विश्व भर के अन्य स्थलों में आयोजित होंगे।

बेलाटर एक मिश्रित मार्शल आर्ट्स और किक-बॉक्सिंग संगठन है, जो विश्व भर के सर्वश्रेष्ठ फाइटरों के मैच दिखाता है।