डालमिया मेमोरियल लेक्चर में शिरकत करेगा भारतीय टीम का पूर्व लीजेण्ड क्रिकेटर, सीएबी अध्यक्ष गांगुली ने किया नाम का खुलासा 1

भारतीय क्रिकेट टीम के लीजेण्ड कप्तान और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव 14 नवंबर को डालमिया मेमोरियल कार्यक्रम में लेक्चर देते हुए नजर आएंगे। उनके साथ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थिलंगा सुमाथिपाला भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिसकी जानकारी बंगाल क्रिकेट संघ ने बीते सोमवार को सार्वजनिक की।

डालमिया मेमोरियल में शिरकत करेंगे कपिल

Advertisment
Advertisment

डालमिया मेमोरियल लेक्चर में शिरकत करेगा भारतीय टीम का पूर्व लीजेण्ड क्रिकेटर, सीएबी अध्यक्ष गांगुली ने किया नाम का खुलासा 2

बंगाल क्रिकेट संघ(सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मीडिया में एक बयान देते हुए कहा कि, ‘डालमिया मेमोरियल में होने वाला लेक्चर वार्षिक कार्यक्रम के अर्न्तगत आयोजित किया जा रहा है।जिसमें कपिल देव सहित श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थिलंगा सुमाथिपाला भी शामिल होंगे।’

आपकों बता दें, भारत और श्रीलंका की टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में आने वाले अगले माह नवंबर के 16 से 20 नवंबर के बीच टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगी,जिसके पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी इस इवेंट में शिरकत करते हुए दिख सकते हैं।

सीएबी अध्यक्ष गांगुली ने की घोषणा

Advertisment
Advertisment

डालमिया मेमोरियल लेक्चर में शिरकत करेगा भारतीय टीम का पूर्व लीजेण्ड क्रिकेटर, सीएबी अध्यक्ष गांगुली ने किया नाम का खुलासा 3

मीडिया से मुखातिब होते हुए पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएबी के अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि,’ होने वाले इस वार्षिक समारोह में सीएबी बोर्ड के कुछ पुराने सदस्यों को भी सम्मानित किया जायेगा,जिनके नामों की घोषणा अभी कुछ दिनों में सार्वजनिक कर दी जाएगी। इसके अलावा हम इस समारोह को आयोजित कर खुद पर गर्व भी महसूस कर रहें हैं कि डालमिया मेमोरियल लेक्चर का आयोजन का जिम्मा मुझे मिला है।’

गौरतलब है कि यह लेक्चर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिवंगात जगमोहन डालमिया की याद में आयोजित किया जा रहा है। वह लंबे समय तक सीएबी के अध्यक्ष भी रह चुके है।

दिवंगत डालमिया पर कही यह खास बात

डालमिया मेमोरियल लेक्चर में शिरकत करेगा भारतीय टीम का पूर्व लीजेण्ड क्रिकेटर, सीएबी अध्यक्ष गांगुली ने किया नाम का खुलासा 4

कपिल देव ने डालमिया मेमोरियल में शिरकत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,’पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया एक महान शख्स थे,जिन्होंने क्रिकेट खेल में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए। उन्होंने अपने समय में ऐसे कई कड़े फैसले भी लिए, जो आगे आने वाले समय में क्रिकेट में एक नई क्रान्ति ला दी है। ऐसे महान इंसान की याद में होने वाले समारोह में शामिल होकर खुद पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’