अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स के सेमीफाइनल में पहुंचा कैमरून 1

फ्रांसविले (अफ्रीका), 29 जनवरी (आईएएनएस)| साडियो माने की ओर से पेनाल्टी शूटआउट में हुई चूक के कारण सेनेगल को अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स के क्वार्टर फाइनल के सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गया। कैमरून के खिलाफ शनिवार देर रात खेले गए टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेनेगल को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हार का सामना करना पड़ा। सैफ चैम्पियनशिप जीतने वाली भारतीय महिला फुटबाल टीम पुरस्कृत

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मुकाबले के निर्धारित समय 90 मिनट तक दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। इसके बाद परिणाम के लिए दोनों टीमों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिला। इसके बावजूद सेनेगल और कैमरून के बीच मुकाबला गोलरहित रहा।

Advertisment
Advertisment

मुकाबले के परिणाम के लिए दोनों टीमों को पांच-पांच गोल का पेनाल्टी शूटआउट दिया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए एक भी गोल नहीं चूका और एक समय पर 4-4 से बराबरी की। एआईएफएफ ने लांच की महिला फुटबाल लीग

सेनेगल की ओर से साडियो द्वारा दागा गया पांचवां गोल लक्ष्य तक नहीं पहुंचा, वहीं कैमरून के खिलाड़ी द्वारा दागा गया पांचवां और अंतिम गोल अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा। इस कारण, कैमरून ने इस मैच में 5-4 से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में कदम रखा।