मैदान पर जिस अंपायर से हुई थी बहस, उसी ने किया धोनी का बचाव नहीं तो हो सकते थे कुछ मैच के लिए बैन 1

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए जयपुर में मुकाबले में बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर मेें एक नाॅ बाॅल को लेकर विवाद देखने को मिला था, जिसमें चेनन्ई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी डग आउट से पिच पर पहुंचे गए थे.  और अंपायर के साथ बहस की थी. एसा पहली बार हुआ था जब धोनी अंपायर के फैसले से नाखुश होकर मैदान तक में आ गए थे.

मैदान पर जिस अंपायर से हुई थी बहस, उसी ने किया धोनी का बचाव नहीं तो हो सकते थे कुछ मैच के लिए बैन 2

Advertisment
Advertisment

बता दें कि इस मैच में चैन्नई सुपरकिंग्स लक्ष्य का पीछा कर रही थी, यह आखिरी ओवर था. जिसकी चौथी गेंद का सामना सैंटनर ने किया. यह गेंद सैंटनर की कमर के काफी ऊपर थी. ऐसे में इसे नॉ बॉल दिया जाना चाहिए था. अंपायर के नो बाॅलन न देने पर कप्तान धोनी पिच पर पहुंच गए थे. और वहां पर अंपायर के साथ बहस की थी, जिसके बाद उनके ऊपर मैच की फीस का 50 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया था.

अंपायर ने किया धोनी का बचावः

जब ये नॉ बॉल को लेकर विवाद हुआ तब लेग अंपायर ब्रूस ऑक्सनफ़ोर्ड थे. आईएएनएस से बातचीत में एक शख्स ने बताया कि ऑक्सनफ़ोर्ड के बयान के बाद मैच रेफरी ने मैच फीस का जुर्माना तय किया. सूत्रों के मुताबिक

“मैच के बाद सभी पक्षों को मैच रेफरी के कमरे में बुलाया गया था. इस दौरान ऑक्सनफ़ोर्ड ने साफ़ किया कि वह चेन्नई के कप्तान धोनी के मैदान पर आने और नो बॉल के बारे में चर्चा करने को लेकर बुरा महसूस नहीं कर रहे हैं.”

Ganguly defends Dhoni in no ball controversy

 50 प्रतिशत जुर्माना ः

Advertisment
Advertisment

धोनी पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. अगर अंपायर धोनी का बचाव न करते तो ये जुर्माना काफी बड़ा भी हो सकता था.

पूर्व खिलाड़ियों द्वारा आलोचना का शिकार हुए धोनीः

धोनी द्वारा मैदान पर जाकर अंपायर से बहस करने की पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की है. माइकल वाँन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”ये खेल के लिए सही नहीं है. किसी भी कप्तान को ये हक़ नहीं है कि डगआउट से पिच पर जाकर भड़के.”

Like the players, rules made for umpires: BCCI treasurer

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस मैच को जीत लिया था, जिसके बाद वह अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज हो गई थी.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तोों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.