चेतेश्वर पुजारा कौन सा 'सोमरस' पीकर कर रहे हैं शतकों की बरसात ? मात्र 75 गेंदों में ही ठोका शतक
चेतेश्वर पुजारा कौन सा 'सोमरस' पीकर कर रहे हैं शतकों की बरसात ? मात्र 75 गेंदों में ही ठोका शतक

इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One-Day Cup) खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टेस्ट टीम के दूसरे दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) दमदार फॉर्म में चल रहे हैं। रॉयल लंदन वनडे कप में पुजारा का बल्ला आग उगल रहा है। भारत के लिए टेस्ट टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले पुजारा ससेक्स की तरफ से खेल रहे हैं और मंगलवार को उन्होंने इस सीजन का तीसरा शतक भी जड़ दिया। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर हर कोई हैरान है। पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ मात्र 90 गेंदों में शानदार 132 रनों की शतकीय पारी खेली।

मात्र 75 गेंदों में ठोका शतक

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए टेस्ट टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One-Day Cup) में पहले 64 गेंदों में 70 रन बनाए और फिर इसके बाद अगली 26 गेंदों में 62 रन बनाए। वहीं, उन्होंने इस मुकाबले में मात्र 75 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और दो छक्के भी निकले। पुजारा ने अपनी पारी के दौरान 238.44 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। इस टूर्नामेंट में यह भारतीय खिलाड़ी अब तक 9, 63, 14*, 107, 174, 49*, 66 और 132 रन बना चुका है। बता दें कि पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में 500 रन भी पूरे कर लिए हैं।

पुजारा ने जड़ा बैक टू बैक शतक

Cheteshwar Pujara 100 in 75 ball Royal London One-Day Cup

रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One-Day Cup) में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बैक टू बैक शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने वारविकशायर के खिलाफ 73 गेंदों पर शतक जड़ा था। बता दें कि पुजारा इस टूर्नामेंट में अब तक 8 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 614 रन बनाए हैं, जिसमे तीन शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। पुजारा इस टूर्नामेंट में अब तक 60 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने यह 614 रन 102.3 की औसत और 116.28 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।