क्लब क्रिकेट के दौरान देखने को मिला अजीबोगरीब स्कोरकार्ड, 7 बल्लेबाज हुए 0 पर आउट 3 ने पार भी नहीं किया 10 का आंकड़ा फिर भी एक बल्लेबाज खेल गया शतकीय पारी 1

केम्बरवेल मैगपाई के बल्लेबाज़ साइमन हिल्स ने फूटक्रय एजवॉटर के विरुद्ध एक पारी खेली जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. शनिवार को, क्लब क्रिकेट के एक मैच के दौरान केम्बरवेल मैगपाई की टीम ने पहले बल्लेबाज़ करते हुए 172 रन बनाये, जिसमे से 137* रन साइमन हिल्स के बल्ले से आये. मैगपाई के सात बल्लेबाज़ मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे.

क्लब क्रिकेट के दौरान देखने को मिला अजीबोगरीब स्कोरकार्ड, 7 बल्लेबाज हुए 0 पर आउट 3 ने पार भी नहीं किया 10 का आंकड़ा फिर भी एक बल्लेबाज खेल गया शतकीय पारी 2
न्यूज़ क्रॉप से बात करते हुए केम्बरवेल मैगपाई के बल्लेबाज़ साइमन हिल्स ने बताया, “पूरी टीम आउट हुई जब तक मैं वही था. मेरी स्कोरकार्ड पर नज़र थी, लेकिन महसूस ही नहीं हुआ की कब 7 बल्लेबाज़ शून्य पर पवेलियन लौट गए. मुझे पता था कि बल्लेबाज़ों ने ज्यादा रन नहीं बनाये, लेकिन मुझे यह महसूस नहीं हुआ कि 7 बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हो गए.”

मैगपाई टीम के टोटल के 80 फ़ीसदी रन हिल्स ने बनायें, और वर्ष 1973-74 में लेस स्टीलमैन द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड को तोड़ा. स्टीलमैन ने मेलबोर्न उनी’स के 234 रनों में से अकेले ने 181 रन बनायें थे.  महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने बदल दी कोहली की तकदीर

Advertisment
Advertisment

एक समय मैगपाई टीम का स्कोर 59-8 था, जिसके बाद हिल्स ने विल वॉकर के साथ मिलकर नौवे के लिए 91 रनों की अहम साझेदारी बनाई.

हिल्स ने कहा, मुझे लगता है कि प्रमुख कारकों में से कारक एक यह था कि मैं अपनी टीम में केवल एक बाएं हाथ का बल्लेबाज़ था. मैं और विल वॉकर टीम में सिर्फ 2 बाएं हाथ के बल्लेबाज़ थे. फूटक्रय ने कुछ शानदार आउटस्विंगर्स डाले जिसके कारण हमारे दायें हाथ के बल्लेबाज़ों को हल्के एज लगे”.

मैगपाई टीम के कोच ब्रेंडन ड्रियू ने हिल्स की पारी की जमके प्रसंशा किया.  दोहरा शतक लगाने वाले विराट कोहली ने खुद नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों को दिया बांग्लादेश के खिलाफ जीत का श्रेय

मैगपाई टीम के कोच ब्रेंडन ड्रियू ने कहा, “रिकॉर्ड बताते है शनिवार को जो हिल्स ने किया, ऐसा कभी नहीं देखने को नहीं मिला हैं. यह बहुत प्रभावशाली थे”.

कुछ इसी तरह का स्कोरकार्ड दिसम्बर 2016 में भी देखने को मिला था.
क्लब क्रिकेट के दौरान देखने को मिला अजीबोगरीब स्कोरकार्ड, 7 बल्लेबाज हुए 0 पर आउट 3 ने पार भी नहीं किया 10 का आंकड़ा फिर भी एक बल्लेबाज खेल गया शतकीय पारी 3
साउथ अफ्रीका अंडर-19 महिला क्रिकेटर शानिया-ली-स्वर्ट ने टी-ट्वेंटी मैच के दौरान नाबाद 160 रनों की पारी खेली, जबकि शानिया-ली-स्वर्ट के आलावा टीम का कोई ओर खिलाड़ी खाता खोलने में भी नाकाम रहा था. 169 रनों में 9 रन एक्स्ट्रा जबकि शानिया-ली-स्वर्ट ने 160* रनों की पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.