न्यूज़ीलैण्ड सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की हुई घोषणा, टीम में मिली डेन पीडेट को लम्बे समय बाद जगह 1

न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका में ऑफ-स्पिनर डेन पीडेट को शामिल किया गया हैं. डेन पीडेट फ़िलहाल वीज़ा की पुष्टि का इंतजार कर रहे है, और इस हफ्ते के अंत तक टीम के साथ जुड़ जाएगे.

डेन पीडेट ने आखिरी टेस्ट टेस्ट अगस्त 2016 में खेला था, पीडेट ने टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार किया, और 7 टेस्ट मैचो में 24 विकेट हासिल किये, हालाँकि केशव महाराज की शानदार गेंदबाजी के वजह से उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ा.   स्पॉट फिक्सिंग में फंसे इस दिग्गज खिलाड़ी की वापसी पर बोर्ड ने किया विचार, संभावित 31 खिलाड़ियों की सूचि में मिली जगह

Advertisment
Advertisment

डेन पीडेट ने पिछले वर्ष अगस्त में सेंचूरियन के मैदान पर न्यूज़ीलैण्ड के विरुद्ध अपना आखिरी टेस्ट खेला था, इसके बाद केशव महाराज और तब्रिज़ शमशी के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे और श्रीलंका के विरुद्ध घरेलु टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था.

न्यूज़ीलैण्ड सीरीज के दौरान केशव महाराज एकलौते स्पिनर टीम में चुने गए थे, लेकिन स्पिन मददगार पिच के मद्देनज़र टीम मैनेजमेंट ने डेन पीडेट के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में जगह दी हैं.  दुसरे टेस्ट में भारत से मिली हार के बाद आपा खो बैठे ग्रेग चैपल ने कोहली को लेकर दे डाला ये कैसा बयान

अगर डेन पीडेट हैमिल्टन में तीसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की लाइन-अप में शामिल किये जाते है, तो केप कोबराज के कप्तान के लिए यह शानदार वापसी होगी.

टीम में वापसी के बाद 27 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने इंग्लैंड में खेलने की अटकलों को समाप्त कर दिया और कहा कि इंग्लैंड में अवसरों की तलाश में उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को छोड़ने की उनकी कोई योजना नहीं है.   इन खिलाड़ियों की मिलती जुलती शक्ल देख कोई भी हैरान रह सकता हैं, देखे कौन है धोनी और सचिन के हमशक्ल

Advertisment
Advertisment

पीडेट ने एजेंट द्वारा कहा, “क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) द्वारा जिस तरह से उन्हें ट्रीट किया जा रहा था, उससे वो बहुत खुश है.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.