11 साल पहले ही दीपिका पादुकोण ने कर दी थी भविष्यवाणी, 92 रनों पर आलआउट हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तो वायरल हुआ ट्वीट 1

विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल के दूसरे भाग की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. टीम को पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम सिर्फ 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का एक 11 साल पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है.

दीपिका ने किया था राजस्थान रायल्स को ट्रोल

11 साल पहले ही दीपिका पादुकोण ने कर दी थी भविष्यवाणी, 92 रनों पर आलआउट हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तो वायरल हुआ ट्वीट 2

Advertisment
Advertisment

दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आईपीएल के शुरुआती सालों में हमेशा आरसीबी को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में नज़र आती थी. साल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रायल्स मैच के दौरान, आरसीबी ने राजस्थान को सिर्फ 92 रनों के स्कोर पर समेट दिया था और इसी वजह से दीपिका ने ट्विटर पर राजस्थान रायल्स को ट्रोल किया था. उनके इसी ट्वीट की वजह से अब लोग उनके काफी मज़े ले रहे हैं.

इस अभिनेत्री ने 11 साल पहले एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, “92 !! क्या यह भी कोई स्कोर है !? आरसीबी जाने का रास्ता! पूरे रास्ते आप लोगों के साथ… इसके हर सेकेंड को लाइव देखना!” अनिल कुंबले की कप्तानी में आरसीबी ने उस मैच को 10 विकेट से जीत लिया था और साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस को मैन आफ द मैच चुना गया. लेकिन सोमवार को आरसीबी के 92 रन पर ढेर हो जाने के बाद अब इस ट्वीट को वायरल किया जा रहा है.

आरसीबी को मिली करारी हार

11 साल पहले ही दीपिका पादुकोण ने कर दी थी भविष्यवाणी, 92 रनों पर आलआउट हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तो वायरल हुआ ट्वीट 3

आईपीएल के यूएई लेग का अपना पहला मुकाबले खेलने उतरी आरसीबी के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. पहले चरण में अपने 7 मैचों में से 5 में मैच जीतने वाली आरसीबी की टीम केकेआर के खिलाफ महज 92 रन ही बना सकी और मुकाबले को 9 विकेट से हार गई. टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई और टीम के सभी बड़े बल्लेबाज़ सस्ते में पवेलियन लौट गए.

Advertisment
Advertisment