गौतम गंभीर समेत दिल्ली डेयर डेविल्स के इन 6 खिलाड़ियों ने लिया अंग दान का प्रण 1

दिल्ली डेयरडेविल्स ने चाहे अपने प्रदर्शन से दिल न जीता हो। लेकिन बुधवार को फोर्टिस हेल्थ केयर द्वारा आयोजित एक हेल्थकेयर इवेंट में दिल्ली के खिलाडियों ने एक अनोखी प्रतिज्ञा लेकर सबका मन जीत लिया।

गौतम गंभीर समेत दिल्ली डेयर डेविल्स के इन 6 खिलाड़ियों ने लिया अंग दान का प्रण 2

Advertisment
Advertisment

बता दें कि दिल्ली के खिलाडियों अपने अंगों का दान करने की प्रतिज्ञा ली है। दिल्ली के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर समेत पृथ्वी शॉ, डेनियल क्रिस्चियन, रिषभ पन्त, मोहम्मद शमी, शाहबाज़ नदीम यहाँ मौजूद रहे। इस अभूतपूर्व कदम के लिए दिल्ली के खिलाड़ियों को सराहना मिल रही है।

गंभीर ने यहाँ पहुंचकर लोगों से आग्रह किया कि, “आप सब भी अंग दान कर ज़रुरतमंदों की सहायता करें। दूसरे व्यक्ति को जीने का सहारा देने से ज्यादा अच्छी अनुभूति इस विश्व में दूसरी नहीं।”

इसके संबंध में फोर्टिस हॉस्पिटल के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया गया।

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर मैदान पर कितने भी आक्रामक दिखाई पड़ते हों। लेकिन वे समाज सेवा से जुड़े कार्यों में अच्छी दिलचस्पी रखते हैं। बीते वर्ष उन्होंने गरीब बच्चों के लिए एक मुहिम ‘एक आशा’ भी छेडी। ‘एक आशा’ मुहिम के तहत, गरीबों के लिए इस रसोई से मुफ़्त खाना मुहैया करवाया जाएगा। गंभीर ने प्रतिज्ञा ली कि वे किसी भी बच्चे को भूखा नहीं सोने देंगे।

गौतम गंभीर समेत दिल्ली डेयर डेविल्स के इन 6 खिलाड़ियों ने लिया अंग दान का प्रण 3

इसके अलावा उन्होंने बीते वर्ष, छत्तीसगढ़ में माओवादियों द्वारा मारे गए जवानों के बच्चों का पूरा खर्च उठाने की भी प्रतिज्ञा ली थी। विराट कोहली और दूसरे खिलाड़ियों से ज़रूर ही उनकी नोक-झोंक देखने को मिल जाती है। लेकिन मैदान से बाहर वे एक अलग ही इन्सान बन जाते हैं।

बता दें कि आईपीएल2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर चल रही है। प्ले-ऑफ़ की दौड़ से भी लगभग बाहर हो चुकी है।

गौतम गंभीर समेत दिल्ली डेयर डेविल्स के इन 6 खिलाड़ियों ने लिया अंग दान का प्रण 4

दिल्ली के अभी 4 मैच बाकी हैं, जिनमें वह हैदराबाद, बंगलोर, चेन्नई और मुंबई से भिड़ने वाली है। आज दिल्ली, अंक तालिका में टॉप पर चल रही हैदराबाद से भिड़ेगी। ज्ञात हो कि हैदराबाद ने पिछले मैच में दिल्ली को 7 विकेट से हराया था। दिल्ली को अगर इस टीम से पार पाना है तो कुछ नया करने की ज़रूरत होगी।