भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर कों मिली टीम में बड़ी जिम्मेदारी 1

कर्नाटक के विरुद्ध शिकस्त झेलने वाली दिल्ली की रणजी टीम की निगाहें अब ओड़िशा के खिलाफ़ होने वाले अपने अगले रणजी मैच पर लगी हुई है. दिल्ली की टीम को मोहाली के पी.सी.ए. स्टेडियम पर अपने रणजी सत्र का चौथा मुकाबला ओड़िशा के खिलाफ खेलना है. जहाँ पर दिल्ली की मैच में जीत दर्ज कर अंक तालिका को जरुर बदलना चाहेगी.

कर्नाटक की टीम ने दिल्ली के स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम को रणजी के तीसरे राउंड में करारी शिकस्त दी थी. जिसमे उनके युवा कप्तान करुण नायर ने अनुभवी गौतम गंभीर की टीम को 160 रनों से मैच हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. मुकाबले में गौतम गंभीर काफी बुरी तरह से फ़ैल हो गये थे. गंभीर ने दोनों पारियों में मात्र 2-2 रन बनाये थे.

Advertisment
Advertisment

इतनी करारी हार के बाद भी दिल्ली के चयनकर्ताओं ने ओड़िसा के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया और वही टीम रखी जो पहले मैच में कर्नाटक के विरुद्ध खेली थी. टीम की कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर से गौतम गंभीर के मजबूत कंधो पर डाला गया है. टीम में उन्मुक्त चंद, इशांत शर्मा, ऋषभ पन्त  और परविंदर अवाना जैसे खिलाड़ी मौजूद है.

यह भी पढ़े: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में वापसी के लिए इस दिग्गज बल्लेबाज़ को दिया श्रेय

गौतम गंभीर के पास यह एक आख़िरी अवसर हो सकता है चयनकर्ताओ का ध्यान अपनी तरफ एक बार फिर आकर्षित करने का, क्योंकि अब बेहद कम ही समय बचा है इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए. जिसके लिए गौतम को इस रणजी मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा.

पिछले मैच में साफ़ देखा जा सकता था कि गंभीर तेज गेंदबाजों के सामने बेवस नजर आते है, और उनकी फिटनेस को लेकर भी सवालियाँ निशान उठ रहे है. यही नहीं इशांत शर्मा को भी बोर्ड द्वारा घरेलू मैचों का उलंघन करते हुए दोषी पाया गया था.

Advertisment
Advertisment

गौतम ही नहीं इशांत शर्मा के पास भी यह एक अंतिम मौक़ा है वापस टीम में जगह बनाने का. इशांत शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ डेंगू होने के कारण पूरी श्रृंखला से बाहर हो गये थे. इशांत ने अपनी अच्छी फिटनेस का परिचय पिछले मैच में दिया था, जहाँ वो टीम के लिए विकेट तो ज्यादा नही ले पाए पर मैच में फिट नज़र आये. इशांत के टीम में चुने जाने की पूरी संभावना है किन्तु के.एल.राहुल के फिट हो जाने से गौतम गंभीर की राह कठिन हो गयी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता गौतम गंभीर को बतौर तीसरे ओपनर के विकल्प के लिए चुनते है या नहीं.

यह भी पढ़े: धोनी ने दिया बड़ा बयान, युवराज की भारतीय टीम वापसी हुई मुश्किल

पिछले काफी मुकाबले से कर्नाटक के कप्तान करुण नायर ने रनों का अम्बार लागाया है, जिस कारण वो भी टीम में बतौर तीसरे ओपनर के लिए दरवाज़ा खटखटा रहे हैं, इसके अलावा अभिनव मुकुंद भी तीसरे ओपनर के रूप में पूरी तरह से अपना दावा पेश कर रहे है, और अगर इन दोनों कों टीम में मौका नहीं मिलता तो इन्हें बुरा लगना स्वभाविक है.

दिल्ली की रणजी टीम उनके अगले मुकाबले के लिए- 

गौतम गंभीर(कप्तान), उन्मुक्त चंद, ध्रुव शोरी, निशित राणा, मिलिंद कुमार, ऋषभ पन्त, मनन शर्मा, वरुण सूद, पवन सुयाल, इशांत शर्मा, परविंदर अवाना, सुबोद भट्टी, पुलकित नारंग, विकास टोकस, वैभव रावल.

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.