सचिन तेंदुलकर से इतना डर गयी थी एकता कपूर कि होने लगा था काफी बड़ा नुकसान, वजह काफी दिलचस्प है 1

फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी और मशहुर प्रोडूसर एकता कपूर को कौन नही जानता. शायद ही हिंदी सिनेमा में कोई ऐसी बड़ी फिल्म हो, जिसके साथ एकता कपूर का नाम ना जुड़ा हो. फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ एकता कपूर का छोटे पर्दे पर भी बहुत बड़ा नाम रहा हैं. छोटे पर्दे पर एकता कपूर का बालाजी प्रोडक्शन ना जाने कितनी बड़े बड़े हिट्स दे चुका हैं.   धोनी के बाद अब इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पर बनेगी बायोपिक रणवीर कपूर होंगे मुख्य भूमिका में

क्रिकेट के मैदान से क्या लेना देना 

Advertisment
Advertisment
सचिन तेंदुलकर से इतना डर गयी थी एकता कपूर कि होने लगा था काफी बड़ा नुकसान, वजह काफी दिलचस्प है 2
PC: GOOGLE

अब आप सभी यही सोच रहे होगे, कि क्रिकेट के मैदान से भला एकता कपूर का क्या लेना देना और हम अचानक से ही एकता कपूर की कहानी लेकर कैसे बैठ गये, क्यों यही बात हैं, ना…

दरअसल बात कुछ और हैं. मंगलवार, 28 जून को एकता कपूर ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हिस्सा लिया और क्रिकेट से जुड़े अपने अनुभव को साँझा किया. एकता कपूर ने इवेंट के दौरान कहा, कि   KXIP V MI: ट्विटर प्रतिकिया: रणवीर सिंह से लेकर अभिषेक बच्चन तक सभी ने की मुंबई इंडियन्स की लाजवाब जीत की तारीफ

सचिन तेंदुलकर से इतना डर गयी थी एकता कपूर कि होने लगा था काफी बड़ा नुकसान, वजह काफी दिलचस्प है 3
(Photo :Getty Images)

”जब जब मैं ऑन एयर अपने किसी नये शो को लॉन्च करती हूँ, तो मुझे इस बात का ध्यान रखना पड़ता हैं, कि क्रिकेट सीजन चल रहा हैं या नहीं. मुझे अभी भी याद हैं, कि जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाज़ी करने के किये आया करते थे, तब तब मेरे शो की TRP अपने आप गिरने लगती थी. मैं जब अपनी क्रू से पूछती थी, कि ऐसा क्यों हो रहा हैं, क्यों शो की TRP गिर जाती हैं, तो सभी कहते थे, सचिन खेल रहा हैं.”

ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ 

Advertisment
Advertisment
सचिन तेंदुलकर से इतना डर गयी थी एकता कपूर कि होने लगा था काफी बड़ा नुकसान, वजह काफी दिलचस्प है 4
PC: GOOGLE

एकता कपूर ने आगे कहा, कि ”ऐसा मेरे साथ एक बार नहीं, बल्कि जब जब सचिन बल्लेबाज़ी के लिए आते थे हर बार हुआ. उन दिनों ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ और ‘कहानी घर घर की’ बहुत लोकप्रिय थे.”  

एकता अपने नए शो कुंडली भाग्य को प्रमोट करने लिए दिल्ली में थी, यह शो ज़ी टीवी के प्रसिद्ध शो कुमकुम भाग्य पर ही आधारित है. उनका कहना था है, कि यह शो क्रिकेट की दुनिया को सम्मानित करेगा.   विश्वकप से पहले वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ ने दी टीम इंडिया को इन अंदाज़ में बधाई

क्रिकेट पर होगा शो 

सचिन तेंदुलकर से इतना डर गयी थी एकता कपूर कि होने लगा था काफी बड़ा नुकसान, वजह काफी दिलचस्प है 5
PC: GOOGLE

एकता कपूर ने आगे कहा, कि ”इस शो में धीरज धूपर एक उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी की भूमिका में नज़र आयेंगे और उनका किरदार कुछ कुछ ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या के जैसा होगा. मैं क्रिकेट की फैन नहीं हूँ, लेकिन पिछले कुछ समय में मैंने हार्दिक पंड्या का नाम बहुत सुना हैं. आईपीएल में भी हार्दिक ने काफी अच्छा खेल दिखाया था. हार्दिक को ध्यान में रखकर ही हमने यह शो बनाया, कि किसी तरह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई. मैंने अपने शो में एक ऐसा किरदार रखा हैं, जो अपने बल्ले से रॉकस्टार बन रहा हो.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.