नॉटिंघम एकदिवसीय : इंग्लैंड ने बनाया सर्वोच्च स्कोर का विश्व रिकॉर्ड 1
England's Alex Hales bats watched by Pakistan wicketkeeper Sarfraz Ahmed during the third one day international cricket match at Trent Bridge, Nottingham, England, Tuesday, Aug. 30, 2016. (Tim Goode/PA via AP)

ट्रेंट ब्रिज, 30 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में विश्व कीर्तिमान बनाते हुए तीन विकेट पर 444 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय के इतिहास में इसके साथ ही इंग्लैंड ने 10 वर्ष पुराने श्रीलंका (443/9) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

यह भी पढ़े: अंतिम गेंद पर जीत न दिला पाने पर प्रसंशक ने बनाया धोनी का मजाक, लेकिन सुशांत ने दिया धोनी की स्टाइल में जबाब

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स (171) ने शतकीय पारी खेली, जबकि जोए रूट (85) और जोश बटलर (नाबाद 90) ने धुआंधार पारियां खेलीं। हेल्स ने 122 गेंदों की अपनी पारी में 22 चौके और चार छक्के लगाए और इंग्लैंड के सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोरर बने।

इयान मोर्गन 57 रन बनाकर बटलर के साथ अंत तक नाबाद रहे।

यह भी पढ़े: क्रिकेट के अलावा अब फिल्म में भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रहा है दिग्गज भारतीय ओपनर

पहला विकेट 33 के कुल योग पर गिरने के बाद इंग्लैंड के लिए हेल्स और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 248 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 7.83 की रन गति से यह रन जोड़े। रूट भी हालांकि अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान मोर्गन ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए रनों की बारिश कर दी और मात्र 12 ओवर में 161 रन जोड़ डाले।

पांच मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड 2-0 से आगे चल रहा है।

यह भी पढ़े: ताज़ा आईसीसी टी-ट्वेंटी रैंकिंग : केएल राहुल ने लगाई 67 स्थानो की लम्बी छलांग