चैंपियंस ट्रॉफी 2017 प्रीव्यू : बस एक जीत और सेमी फाइनल में एंट्री ले लगी मेज़बान इंग्लैंड 1
LONDON, ENGLAND - MAY 29 : The England team leave the field after the 3rd Royal London one-day international cricket match between England and South Africa at Lord's cricket ground on May 29, 2017 in London, England. (Photo by Philip Brown/Getty Images)
आज 6 जून को चैंपियन ट्रॉफी में एक कड़ा और रोमांच से भरा मुकाबला इंग्लैंड व न्यूजीलैंड की टीमो के बीच देखने को मिलेगा. अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार जीत से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली मेजबान इंग्लैंड की टीम को मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है. चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में दोनों टीमों के लिए बहुत कुछ दांव पर होगा जहां इंग्लैंड की टीम एक और जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी वहीं न्यूजीलैंड की टीम पूरे दो अंक बटोरना चाहेगी.
ऐसा रहा था दोनों टीमो के लिए पहला मैच 
अपने पहले मैच में जहा न्यूजीलैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ अंक बांटने पड़े थे. तो वही बांग्लादेश के खिलाफ मेजबान इंग्लैंड ने आसानी के साथ 306 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस मैच में रूट ने अपना दसवां शतक लगाया था.जबकि एलेक्स हेल्स अपने शतक से महज पांच रन से चूक गए थे. कप्तान ओएन मॉर्गन ने भी 75 रन की पारी खेली.विराट कोहली ने आखिरकार बताया क्यों धोनी जैसे मैच फिनीशर से पहले हार्दिक पांड्या को दी बल्लेबाजी का मौका
इंग्लैंड के लिए रॉय की फॉर्म चिंताजनक
England v Bangladesh - ICC Champions Trophy : News Photo
मेजबान इंग्लैंड की टीम के लिए ओपनर जैसन राय की फॉर्म से चिंतित होगी. क्योंकि जैसन रॉय पिछली छह वनडे पारियों में 20 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए है. उन्होंने अपना लास्ट अर्द्धशतक भारत के खिलाफ बनाया था.
इंग्लैंड को खल सकती है वोक्स की कमी
England v Bangladesh - ICC Champions Trophy : News Photo
मेजबान इंग्लैंड टीम को अपने ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की कमी खलेगी. जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो ओवर ही फेंके थे. उनकी जगह स्टीवन फिन को टीम में शामिल किया गया है. गेंदबाजी में विविधता लाने के लिए इंग्लैंड कप्तान मॉर्गन लेग स्पिनर आदिल राशिद को भी ला सकते हैं.
न्यूजीलैंड का ऊपरी क्रम है फॉर्म में 
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मुकाबला निश्चित रूप से कड़ा होगा. क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. कप्तान केन विलियम्सन ने अपना नौवां वनडे शतक लगाया. ल्यूक रोंची और मार्टिन गुप्टिल भी अच्छे टच में नजर आए. पारी के अंत मेें जरूर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कुछ सुस्त पड़ गए थे जिस गलती को वह इंग्लैंड के खिलाफ नहीं दोहराना चाहेंगे.
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में भी है दम
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 प्रीव्यू : बस एक जीत और सेमी फाइनल में एंट्री ले लगी मेज़बान इंग्लैंड 2
Photo Credit : Getty Images
न्यूजीलैंड की पेस तिकड़ी टिम साउदी, एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश आने से पहले उन्होंने नौ ओवरों  में तीन विकेट निकाल दिए थे. तीनो ही वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजो में से माने जाते है.OMG विराट द्वारा पाकिस्तान को शर्मनाक तरह से हराने के बाद धोनी को लेकर ये क्या कह गये केदार जाधव
इंद्र देवता दे सकते है दर्शन 
वर्तमान में चल रही आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में क्रिकेट प्रेमियों को अगर सबसे ज्यादा निराशा किसी चीज से हो रही है तो वो चीज बारिश रही है. इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश से मैच में रुकावट एक नियमित घटना बन गई है. लगभग हर मैच में बारिश के कारण रुकावट पैदा हुई है. और आज भी खेले जाने वाले इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के मैच में बारिश होने के कारण मैच होने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul