बीसीसीआई के डिजिटल राइट्स के लिए कई नामी कम्पनियों में जंग, सिर्फ 1 मैच के लिए देने होंगे करोड़ो रूपये 1

भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता अन्य देशों के मुकाबले कही ज्यादा है. यही कारण है कि क्रिकेट के राइट्स पाने के लिए कंपनियां भारी भरकम रकम देने को तैयार रहती हैं. कुछ ऐसी ही रेस इस समय चल रही है गूगल और फेसबुक के बीच में बीसीसीआई के डिजिटल राइट्स पाने के लिए.

बीसीसीआई के डिजिटल राइट्स के लिए कई नामी कम्पनियों में जंग, सिर्फ 1 मैच के लिए देने होंगे करोड़ो रूपये 2

Advertisment
Advertisment

दरसल बीसीसीआई अपने डिजिटल राइट्स अगले 5 साल के लिए देने वाली है. जिसको पाने के लिए सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी फेसबुक और गूगल होड़ में हैं, जिनको मुकेश अम्बानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड और हॉटस्टार से कड़ी टक्कर मिलेगी.

बीसीसीआई ने डिजिटल राइट्स देने के लिए होने वाली ई-ऑक्शन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अब इसकी तारीख 3 अप्रैल 2018 तय कर दी है. जबकि पहले यह प्रक्रिया 27 मार्च 2018 को होनी थी. इस टेंडर के मुताबिक राइट्स का करार अगले 5 साल के लिए होगा जिसकी अवधि अप्रैल 2018 से मार्च 2023 तक होगी.

बीसीसीआई के डिजिटल राइट्स के लिए कई नामी कम्पनियों में जंग, सिर्फ 1 मैच के लिए देने होंगे करोड़ो रूपये 3

बीसीसीआई ने अपने डिजिटल और टीवी के राइट्स अलग-अलग रखे हैं. जिनके करार अलग-अलग होंगे. राइट्स के करार के लिए होने वाले ई-ऑक्शन में अलग-अलग पैकेज तय किए गए हैं. ये पैकेज हैं ‘A- ग्लोबल टेलीविजन राइट्स के साथ प्लस आरओडब्लू डिजिटल राइट्स पैकेज, B- भारतीय उपमहाद्वीप डिजिटल राइट्स पैकेज, C- ग्लोबल कंसोलिडेटेड राइट्स.

Advertisment
Advertisment

पांच साल के डिजिटल राइट्स के करार के लिए बीसीसीआई द्वारा जो बेस प्राइस तय किया गया है वह इस प्रकार है. पहले एक साल में होने वाले मैचों के लिए 8 करोड़ प्रति मैच. जबकि इसके बाद चार साल के 7 करोड़ प्रति मैच बेस प्राइस तय किया गया है. इसी प्रकार टीवी राइट्स के करार के लिए पहले एक वर्ष में 35 करोड़ प्रति मैच जबकि अंतिम 4 वर्ष के लिए 33 करोड़ प्रति मैच.

बीसीसीआई के डिजिटल राइट्स के लिए कई नामी कम्पनियों में जंग, सिर्फ 1 मैच के लिए देने होंगे करोड़ो रूपये 4

फेसबुक को राइट्स लेने के लिए बेहतर ढंग से मार्केट में उतरना होगा. क्योंकि इस समय मार्केट में डिजिटल राइट्स लेने के लिए कई कम्पनियां मौजूद हैं. गूगल जहाँ यूटूब के जरिये विडियो प्लेटफार्म के लिए मजबूत हुआ है, तो वहीँ जिओ इन्फोकॉम ने जिओ टीवी ऐप में क्रिकेट चैनल लॉन्च करके एक नई चुनौती पेश करदी है. जबकि स्टार इंडिया के हॉटस्टार और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क पहले से ही इस मार्केट में अपने पैर जमाए हुए हैं.