बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने कही क्लीन स्वीप की बात तो आपा खो बैठे स्टीवन स्मिथ, सरेआम गुस्से में कह दी ये बात 1
MELBOURNE, AUSTRALIA - DECEMBER 29: Steve Smith of Australia has a laugh as he walks from the field during a rain delay after making his century during day four of the Second Test match between Australia and Pakistan at Melbourne Cricket Ground on December 29, 2016 in Melbourne, Australia. (Photo by Quinn Rooney - CA/Cricket Australia/Getty Images)

आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान स्टीव स्मिथ उस वक्त काफी हैरान रह गये, जब बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने आॅस्ट्रेलिया टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने की बात कही। 

आपको बता दे, आॅस्ट्रेलिया टीम मौजूदा समय में बाग्लादेश के दौरे पर है, जहां पर मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मैच कल यानि 27 अगस्त को बांग्लादेश के ‘शेरा बांग्ला नेशनल स्टेडियम’ में खेला जायेगा।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के कप्तान ने कहीं क्लीन स्वीप की बात-

बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने कही क्लीन स्वीप की बात तो आपा खो बैठे स्टीवन स्मिथ, सरेआम गुस्से में कह दी ये बात 2

सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले जब मीडिया से बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन बात करे रहे थे, तब आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,‘ मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम शानदार फाॅर्म में है और सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों पर हमारे खिलाड़ी शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से विजयी होगें।’

आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने जतायी हैरानी-

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने कही क्लीन स्वीप की बात तो आपा खो बैठे स्टीवन स्मिथ, सरेआम गुस्से में कह दी ये बात 3

28 वर्षीय आॅस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ ने जब बांग्लादेश के कप्तान द्वारा कहीं गयी बात पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने बड़े हैरानी जताते हुए कहा कि,“ बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पहले यह याद कर लेना चाहिए, कि पिछले 100 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश की टीम अभी तक मात्र 9 टेस्ट मैच ही जीत सकी है। इसीलिए हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन का यह बात पर उनके अति आत्मविश्वास को दिखाता है।”

बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने कही क्लीन स्वीप की बात तो आपा खो बैठे स्टीवन स्मिथ, सरेआम गुस्से में कह दी ये बात 4

हालांकि दिग्गज कप्तान स्टीव स्मिथ ने बांग्लादेश से कड़ी चुनौती मिलने की बात को स्वीकर किया। साथ ही यह कहा कि “एशिया में खेले जाने वाली पिच स्लो रहती है, जिसकी वजह से खास तौर पर स्पिनर गेंदबाजों को भूमिका ज्यादा बढ़ जाती है। हालांकि हमारा ध्यान सिर्फ अपने खेल पर रहेगा, जिसके लिए हम बाग्लादेश की धरती पर खुद को ढ़ालने के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। ”

बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने कही क्लीन स्वीप की बात तो आपा खो बैठे स्टीवन स्मिथ, सरेआम गुस्से में कह दी ये बात 5

आपको बता दे, आईसीसी द्वारा जारी की गयी हालिया टेस्ट रैंकिग में आॅस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर 100 रैंकिंग के साथ मौजूद है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश का स्थान 69 अंको के साथ 9वें स्थान पर है।