फ्रांस सेमीफाइनल में पहुंती, तो रूस जाऊंगा : राष्ट्रपति 1
French President Emmanuel Macron attends a joint news conference with Angola's President Joao Lourenco (not seen) at the Elysee Palace in Paris, France, May 28, 2018. REUTERS/Philippe Wojazer/Pool - RC12E40C1530

पेरिस, 12 जून; फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रान का कहना है कि वह रूस तभी जाएंगे, जब उनकी राष्ट्रीय फुटबाल टीम फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्रान ने इस सप्ताह की शुरुआत में फ्रांस की टीम के साथ उनके प्रशिक्षण सत्र में मुलाकात की थी।

साल 1998 में अपने घर में मिली खिताबी जीत के बाद से ही यह एक परंपरा बन गई है। मैक्रान ने इस मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों से कहा, “मैंने कहा कि मैं तुम्हें देखने तभी रूस आऊंगा, जब तुम क्वार्टर फाइनल की बाधा पार कर लोगे। इस बात को ध्यान रखना कि मैंने जब की बात की है न कि अगर की।”

Advertisment
Advertisment

मैक्रान ने कहा, “आप सभी बड़े खिलाड़ी हैं। एक टीम के रूप में फ्रांस ने अपनी क्षमता को दर्शाया है, लेकिन जब अहंकार आ जाता है और आपसी मतभेद हो जाते हैं, तो एकता काम नहीं करती।”

फ्रांस के चैनल ‘एफ-1’ को दिए बयान में मैक्रान ने कहा, “मैं अपनी टीम को जीतते हुए और उस विश्व कप के कप को घर आते हुए देखना चाहता हूं।”