सर्वोच्च विश्व वरीय महिला युगल खिलाड़ी भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा, हालांकि इसी वर्ग में भारतीय टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस ने अपनी जोड़ीदार के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी रोहन बोपन्ना भी कजाकिस्तान की अपनी जोड़ीदार यारोस्लाव श्वेडोवा के साथ पहले दौर से हारकर बाहर हो गए.
 
पेस-हिंगिस की आठवीं वरीय जोड़ी ने गुरुवार को हुए पहले दौर के मैच में रूस की एला कुद्रायाव्तसेवा और कोलंबिया के उनके जोड़ीदार जुआन सेबास्टियन काबाल को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात दे दी.

Advertisment
Advertisment

पेस-हिंगिस को अब दूसरे दौर में स्लोवेनिया की कातारिना स्रेबोत्निक और रोमानिया के होरिया टेकाऊ की जोड़ी का मुकाबला करेंगे.
 
इससे पहले, बोपन्ना-श्वेडोवा की जोड़ी चेक गणराज्य की लूसी राडेका और पोलैंड के मार्सिन मैटकोव्स्की की जोड़ी से संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7(5), 6-0, 3-10 से हार गई.
 
मिश्रित युगल वर्ग में सानिया और ब्राजीलियाई ब्रूनो सोरेस की सर्वोच्च वरीय जोड़ी कोर्ट-11 पर हुए पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी की एना लेना ग्रोएनेफील्ड और नीदरलैंड्स के ज्यां जूलियन रोजर की गैरवरीय जोड़ी से सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हार गई.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...