हार के बाद पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने इन्हें ठहराया हार का ज़िम्मेदार 1

आज मोहाली के मैदान में हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में अपनी पांचवी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में 11 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है, आज के मैच में हैदराबाद की टीम ने पंजाब को 26 रन से हरा दिया.भारत में शॉन मार्श को नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए : जस्टिन लैंगर

आज इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आज अपनी टीम मे चार बदलाव किये जिसमे आज अपनी टीम में गुप्टिल, मॉर्गन, इशांत शर्मा और अनुरीत सिंह को टीम में शामिल किया, वहीँ हैदराबाद की टीम ने आज इस मैच में दो बदलाव किये और युवराज सिंह और आशीष नेहरा को टीम में शामिल किया.

Advertisment
Advertisment

हैदराबाद की टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने आज इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर पहले 6 ओवर में 60 रन पर पहुंचा दिया, आज हैदराबाद की टीम ने इस मैच में अपने 20 ओवर में 207 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया.पंजाब की हार से निराश मैक्सवेल ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को लिया आड़े हाथ

हैदराबाद टीम की तरफ से इस मैच में आज शिखर धवन ने सबसे अधिक 77 रन बनाये, इसके अलावा केन विलियम्सन ने भी सिर्फ 27 गेंदों मे 54 रन की तेज पारी खेली पंजाब की तरफ से इस मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी कप्तान मैक्सवेल ने की, जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर विकेट हासिल किये.मैच से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने किए किंग्स इलेवन पंजाब के इरादे साफ़

वहीँ पंजाब की टीम जब इस स्कोर का पीछा करने उतरी, तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के पहले तीन विकेट सिर्फ 42 रन पर ही गवां दिए, इसके बाद मार्श ने मॉर्गन के साथ मिलकर अपनी टीम को इस मैच में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन मार्श भी 84 रन बनाकर आउट हो गए, हैदराबाद की तरफ से इस मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी सिद्धार्थ कौल ने की जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

मैच हरने के बाद पंजाब कजी टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, कि ”वाकई में यह बेहद ही करीबी मुकाबला रहा. हम यह मुकाबला जीत सकते थे, लेकिन केवल 25 रनों ने यह मैच का परिणाम बदल दिया. हमें फील्डिंग में थोड़ी लापरवाही दिखाई. हमने बिलकुल भी सही खेल नहीं दिखाया. जब हम विकेट के दोनों तरफ गेंदबाज़ी करेंगे, तो हमने उसका खामियाजा उठाना ही पड़ेंगा. हमने मैच में एक सही शुरुआत नहीं मिली.” विडियों: रॉबिन उथप्पा के अर्धशतकीय पारी पर पत्नी शीतल गौतम ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

Advertisment
Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल ने आगे कहा, कि ”हमने बल्लेबाज़ी में अच्छी शुरुआत की. शॉन मार्श ने तो शानदार खेल दिखाया. मार्श की बल्लेबाज़ी में उनका अनुभव झलक रहा था. पंजाब के लिए पिछले 10 सालों से शॉन मार्श बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी टीम क छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देने की जरुरत हैं. एक जीत हमें टूर्नामेंट में वापस ला सकती हैं. मुझे उम्मीद हैं, कि अगलें मैचों में टीम जरुर अच्छा प्रदर्शन करेंगी.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.