डोपिंग के कारण ग्रीस एथलीट रियो ओलम्पिक से बाहर 1

रियो डी जेनेरियो, 6 अगस्त (आईएएनएस)| ग्रीस ओलम्पिक दल के एक सदस्य को डोप टेस्ट में असफल होने के कारण रियो ओलम्पिक से बाहर कर दिया गया है। देश की ओलम्पिक समिति ने इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओलम्पिक खेलों के आयोजन से पहले एथेंस में जुलाई में हुए टेस्ट में इस एथलीट का परिणाम पॉजीटिव आया और इसे प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया। हालांकि, इस एथलीट की पहचान जाहिर नहीं की गई है।

Advertisment
Advertisment

समिति ने अपने बयान में कहा, “हैलेनिक ओलम्पिक समिति ने ग्रीस के उन सभी एथलीटों के परीक्षण का आग्रह किया था, जो ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे थे। टीम का वह सदस्य (जिसका परीक्षण पॉजीटिव आया) ओलंपिक खेलगांव से चला गया है।”

ग्रीस ने ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए अपने 97 सदस्यीय दल भेजा।