दुसरे टेस्ट में भारत से मिली हार के बाद आपा खो बैठे ग्रेग चैपल ने कोहली को लेकर दे डाला ये कैसा बयान 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में देखा गया, कि दोनों ही टीमों की तरफ़ से भरपूर स्लेजिंग हुई. हालाँकि, इस स्लेजिंग में सबसे ज्यादा नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली का आ रहा है, सबका मानना है, कि बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए विराट कोहली व्यक्तिगत बातें भी बोल रहे थे. पुणे पिच के समर्थन में उतरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चेपल

इस बात पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और भारत के पूर्व कोच ग्रेग चेपल ने कहा, “मैच के अधिकारियों को इस तरह मैच के दौरान चल रही स्लेजिंग को रोकना चाहिए और कुछ कड़े फैसले भी लेने चाहिए, ताकि मैच के दौरान इस तरह की स्लेजिंग ना हो.”

Advertisment
Advertisment

ग्रेग चेपल ने आगे कहा, “किसी भी क्रिकेट बोर्ड के मैच के दौरान हो रहे इस तरह से व्यवहार को आईसीसी पर नहीं छोड़ना चाहिए, उन्हें खुद इस स्लेजिंग को रोकना चाहिए. हर बोर्ड के पास मैच के दौरान पहले की अपेक्षा अब बहुत कुछ होता है, जैसे आपके पास मैच रेफ़री है, आपके पास 4 अंपायर है. इतना सब कुछ होने के बाद भी मैच के दौरान ख़ुलेआम स्लेजिंग होती है, ये बहुत शर्म की बात है.” मोंटी पनेसर नहीं बल्कि इनकी वजह से स्पिन के खिलाफ मैट रेंशो ने की सफलता हासिल

ग्रेग चेपल ने आगे भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, “विराट कोहली इस समय दुनिया का बेहतरीन क्रिकेटर है, लेकिन उसके पास एक कमी है, कि वह भावुक है. मुझे लगता है, कि हर कप्तान को भावनाओं को दूर रखना चाहिए. क्रिकेट में आक्रामक रहना अच्छी बात है, लेकिन व्यक्तिगत स्लेजिंग गलत बात है.”

ग्रेग चेपल ने आगे इस सीरीज को लेकर कहा, “दोनों ही टीमों में युवा खिलाड़ी है, लेकिन मुझे नहीं लगता, जिस तरह की स्थिति में इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम है, वह स्लेजिंग की शुरुआत के बारे में सोचेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम में भी युवा खिलाड़ी है अगर भारतीय टीम स्लेजिंग करेगी, तो वह भी शुरुआत कर सकते है.”  ग्रेग चैपल ने खुद बताया उनके कार्यकाल में क्यों हारती थी भारतीय टीम