RECORDS: विस्फोटक शतक के साथ हार्दिक पंड्या ने बना डाला वो रिकॉर्ड जो आज तक टेस्ट में कोई नहीं बना सका 1
Indian batsman Hardik Pandya (R) plays a shot during the second day of the first Test match between Sri Lanka and India at Galle International Cricket Stadium in Galle on July 27, 2017. / AFP PHOTO / ISHARA S. KODIKARA (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच कैंडी, पल्लेकेले में रॉयलस्टैग कप टेस्ट श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि भारतीय टीम पहले से ही विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट सीरीज जीतकर अपने नाम कर चुकी हैं और इस मैच में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरी हैं.    आईपीएल 10 की ओपनिंग सेरेमनी में डांस परफॉरमेंस करने वाली एमी जैक्सन का लोगों ने उड़ाया मजाक

हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास 

Advertisment
Advertisment
RECORDS: विस्फोटक शतक के साथ हार्दिक पंड्या ने बना डाला वो रिकॉर्ड जो आज तक टेस्ट में कोई नहीं बना सका 2
(Photo credit should /Getty Images)

रविवार, 13 अगस्त को भारत और श्रीलंका के बीच अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा हैं. जहाँ दूसरे दिन का पहला सत्र पूरी तरह से टीम इंडिया या यूँ कहे, कि देश के लिए अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या के नाम रहा. हार्दिक पंड्या ने पहले सत्र के खेल में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का परिचय दिया और सभी का ध्यान अपनी और खींचा.

दूसरे दिन के पहले सत्र में हार्दिक पंड्या ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया. यह शतक हार्दिक पंड्या के लिए टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी उनका पहला शतक रहा.  STATS: अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान हार्दिक पंड्या ने बनाया एक ऐसा रिकॉर्ड जो आज से पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं बना सका था

की रिकार्ड्स की बारिश 

RECORDS: विस्फोटक शतक के साथ हार्दिक पंड्या ने बना डाला वो रिकॉर्ड जो आज तक टेस्ट में कोई नहीं बना सका 3
(Photo credit should /Getty Images)

अपनी शतकीय पारी के दौरान हार्दिक पंड्या के बल्ले से एक नहीं, बल्कि अनगिनत रिकार्ड्स निकले. हार्दिक पंड्या ने अपने टेस्ट करियर पहला शतक मात्र 86 गेंदों का सामना करते हुए पूरा किया.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नज़र पारी के दौरान बनाये गये कुछ बड़े विश्व रिकार्ड्स पर:-

1 . हार्दिक पंड्या भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. हार्दिक पंड्या ने मलिंदा पुष्पकुमारा के एक ओवर में 26 {4 4 6 6 6 0} रन बटोरे. इससे पहले यह विश्व रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव और संदीप पाटिल {24} के नाम पर दर्ज था.   IPL 10: SRH V GL: मैच के दौरान सभी की नज़रे थमी इस चहरे पर आखिर कौन हैं ये मोहतरमा!!

 

RECORDS: विस्फोटक शतक के साथ हार्दिक पंड्या ने बना डाला वो रिकॉर्ड जो आज तक टेस्ट में कोई नहीं बना सका 4
(Photo credit should /Getty Images)

2 . अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में ही अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक लगाने वाले हार्दिक पंड्या देश के पांचवें खिलाड़ी बने. हार्दिक पंड्या से पहले यह बड़ा रिकॉर्ड विजय मांजरेकर, कपिल देव, अजय रात्रा और हरभजन सिंह यह रिकॉर्ड बना चुके हैं.

3 . हार्दिक पंड्या ने मलिंदा पुष्पकुमारा के एक ओवर में लगातार तीन छक्कें लगाये. इसी के साथ देश के लिए एक ओवर के तीन लगातार छक्के लगाने वाले हार्दिक पंड्या कपिल देव [4] और एमएस धोनी [3] के बाद दुसरे खिलाड़ी बने.   कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल जिसके हाथ में हैं आईपीएल 2017 की ट्रॉफी

RECORDS: विस्फोटक शतक के साथ हार्दिक पंड्या ने बना डाला वो रिकॉर्ड जो आज तक टेस्ट में कोई नहीं बना सका 5
(Photo credit should /Getty Images)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.