INDvBAN, पहला टेस्ट: तीसरे दिन चाय तक बैकफुट पर बांग्लादेश, जीत से 4 विकेट दूर भारत 1

भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गये थी। भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति और 6 विकेट पर 493 रन बनाये थे। इसी स्कोर ने टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी। भारत की पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त मिली।

बांग्लादेश की खराब शुरुआत

INDvBAN, पहला टेस्ट: तीसरे दिन चाय तक बैकफुट पर बांग्लादेश, जीत से 4 विकेट दूर भारत 2

बांग्लादेश की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। टॉप तीन में कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। शादमान इस्लाम 6 रन बनाकर इशांत की गेंद पर बोल्ड हुए। इमरुल कायस भी 6 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisment
Advertisment

पहली पारी में भी दोनों बल्लेबाजों ने 6-6 रन बनाये थे। कप्तान मोमिनुल हक भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर एलबीडबल्यू हो गये। मोहम्मद मिथुन का बल्ला भी नहीं चला और 18 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने।

मुशफिकुर रहीम टिके

INDvBAN, पहला टेस्ट: तीसरे दिन चाय तक बैकफुट पर बांग्लादेश, जीत से 4 विकेट दूर भारत 3

बांग्लादेश के सबसे अनुभव बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने एक छोर संभाल लिया। महमुदुल्लाह ने पिच पर टिकने की कोशिश की लेकिन 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी का तीसरा शिकार बनें। उस समय मेहमान का स्कोर 72 रन था।

उनके आउट होने के बाद रहीम को विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास का साथ मिला। दोनों बल्लेबाज पिच पर जम गये थे 63 रनों की साझेदारी भी हुई लेकिन 39 गेंदों पर 35 रन बनाकर लिटन रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए।

निचला क्रम परेशान कर रहा

INDvBAN, पहला टेस्ट: तीसरे दिन चाय तक बैकफुट पर बांग्लादेश, जीत से 4 विकेट दूर भारत 4

निचले क्रम के बल्लेबाज भारतीय टीम को हमेशा परेशान करते हैं और एक बार फिर वैसा ही हो रहा है। मुशफिकुर रहीम ने अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं मेहदी हसन ने उनका अच्छा साथ निभाया और लगातार शॉट खेले।

Advertisment
Advertisment

तीसरे दिन चाय तक बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 191 रन बना लिए हैं। रहीम 53 और मेहदी 38 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश अभी भी 152 रन पीछे है और भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए।

देखें स्कोरकार्ड:

INDvBAN, पहला टेस्ट: तीसरे दिन चाय तक बैकफुट पर बांग्लादेश, जीत से 4 विकेट दूर भारत 5