इतिहास के पन्नो से: जब भारतीय टीम के खिलाफ हेलमेट पहनकर फील्डिंग करने उतरी थी पूरी पाकिस्तान टीम, वजह था काफी दिलचस्प 1

7 मार्च 1987 का दिन पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे खौफनाक दिन था,तो वहीं भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व और इतिहासिक पल था। इसी दिन एक भारतीय खिलाड़ी ने वो विश्व रिकॉर्ड रचा था, जिसके बारे में पहले किसी ने भी सोचा नहीं होगा। भारत पाकिस्तान के बीच यह मैच अहमदाबाद, गुजरात में खेला गया।

इस मैच की खास बात यह रही कि पाकिस्तान की पूरी टीम हेलमेट पहनकर उतरी थी। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच के दौरान घटी प्रमुख घटनाओं के बारे में…

Advertisment
Advertisment

गावस्कर ने बनाए थे 10 हजार रन

इतिहास के पन्नो से: जब भारतीय टीम के खिलाफ हेलमेट पहनकर फील्डिंग करने उतरी थी पूरी पाकिस्तान टीम, वजह था काफी दिलचस्प 2

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इस टेस्ट मैच में कई सारे रिकॉर्ड बनें। इन्हीं में से एक एक विश्व रिकार्ड बना। इसी मैच में सुनील गावस्कर ने 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था। ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज बने थे। मैच में भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव थे,तो वहीं पाकिस्तान की कप्तानी इमरान खान के हाथों में थी।

पाकिस्तान ने धीमी की थी बल्लेबाजी

Advertisment
Advertisment

इतिहास के पन्नो से: जब भारतीय टीम के खिलाफ हेलमेट पहनकर फील्डिंग करने उतरी थी पूरी पाकिस्तान टीम, वजह था काफी दिलचस्प 3

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बेहद धीमी गति से बल्लेबाजी। पहले दिन पाकिस्तान ने 86 ओवर खेले और 130 रन बनाए। पाकिस्तान ने दूसरे दिन भी काफी धीमी बल्लेबाजी की थी। तीसरे दिन भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने धीमी बल्लेबाजी।

हालांकि तीसरे दिन दोपहर के बाद भारत को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पाकिस्तान की धीमी पारी पर भारतीय दर्शकों का गुस्सा जमकर फूटा और उन्होंने पाक क्रिकेटरों पर पानी की बोलते फेंकनी शुरू कर दी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम पवेलियन वापस लौट गई।

50 मिनट तक दर्शकों ने काटा हंगामा

इतिहास के पन्नो से: जब भारतीय टीम के खिलाफ हेलमेट पहनकर फील्डिंग करने उतरी थी पूरी पाकिस्तान टीम, वजह था काफी दिलचस्प 4

दर्शक काफी गुस्सा थे। हालांकि इसी दौरान कप्तान कपिल देव और सुनील गावस्कर खुद मैदान में उतरे और दर्शकों को शांत कराने लगे। कुछ देर बाद मैच फिर से चालू हुआ। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने अपने फील्डरों को हेलमेट पहनने को कहा। पाकिस्तान की पूरी टीम मैदान में हेलमेट पहनकर उतरी। यह रोचक घटना क्रिकेट के इतिहास में पहली बार घटी। इस मैच में सुनील गावस्कर ने 63 और वेंगसरकर ने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि यह मैच ड्रा रहा।

मैच स्कोर कार्ड:

पाकिस्तान पहली पारी : 395/10 –  एजाज फकीह- 105

भारत पहली पारी: 323/10  –  सुनील गावस्कर- 63, वेंगसरकर- 109

पाकिस्तान दूसरी पारी-  135/2

परिणाम: मैच ड्रा