भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत ने टॉस जीता पहले गेंदबाजी का फैसला 1

आज भारत और वेस्टइंडीज के बिच अमेरिका में पहली बार पहला टी-20 मैच खेला जा रहा, इस मैच के शुरू होने से पहले मौसम विभाग के अनुसार इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन आखिरकार दोनों टीम पहले टी-20 के लिए मैदान में आ चुकी है. भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में है, तो कार्लोस ब्रेथवेट वेस्टइंडीज के कप्तान है, ब्रेथवेट कों विश्व विजेता कप्तान डैरेन सैमी की जगह वेस्टइंडीज का कप्तान बनाया गया है, विश्वकप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार छक्के लगाकर वेस्टइंडीज कों विश्व विजेता बनने का फायदा ब्रेथवेट कों मिला और वों वेस्टइंडीज के सबसे कम उम्र के कप्तान बने, जो अभी भारत के सबसे अनुभवी और सफल कप्तान के सामने अपनी टीम कों जीत दिलाने के लिए तैयार है.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर से शिखर धवन और रोहित शर्मा के कंधे पर होगी, तो भारतीय टेस्ट कप्तान तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए आयेंगे, उसके बाद चौथे नम्बर पर अंजिक्य रहाने कों बल्लेबाजी का मौका मिलेगा, तो धोनी खुद फिनिशर की भूमिका में नजर आयेंगे. भारतीय स्पिन गेंदबाजी का भार एक बार फिर अश्विन और जड़ेजा पर होगा, तो तेज गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के कंधो पर होगी, जिसमे उन्हें जसप्रीत बुमराह का साथ मिलेगा.

वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी काफी अनुभवी है, और टी-20 विश्वकप जीतने के बाद उसके हौसले बुलंद है, ऐसे में भारतीय कप्तान कों वेस्टइंडीज के आलराउंडर से सबसे ज्यादा खतरा है, जैसा कि कप्तान ने खुद कल मिडिया के सामने इस बात का खुलासा किया था. कि वेस्टइंडीज की टीम में 4 आलराउंडर है जो उसे महान बनाते है.

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह से स्मिथ, क्रिस गेल के बाद लेंडल सिमोंस पर निर्भर करेगी. तो ड्वेन ब्रावो और किरेन पोलार्ड वेस्टइंडीज कों मध्यमक्रम में मजबूती प्रदान करेंगे, वहीं कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट खुद फिनिशर की भूमिका में होंगे.

Teams:

Advertisment
Advertisment

India : Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Virat Kohli, Ajinkya Rahane, MS Dhoni(w/c), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Mohammed Shami, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Lokesh Rahul.

West Indies : Johnson Charles,  Marlon Samuels, Lendl Simmons, Andre Fletcher(w), Andre Russell, Dwayne Bravo, Kieron Pollard, Carlos Brathwaite(c), Sunil Narine, Samuel Badree,

 

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...