यह रैसलर बना छठी बार WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, जाने क्या है इसके पीछे राज 1

‘मनी इन द बैंक’ 2018 में, एलायस के खिलाफ़ जद्दोजहद कर इंटरकांटिनेंटल टाइटल डिफेंड करने वाले सैथ रोलिंस, जैसे अगली ही रात हारने के लिए तैयार बैठे थे।

अभी ‘मनी इन द बैंक’ को पूरा एक दिन भी नहीं बीता था। सैथ रोलिंस आ गए ओपन चैलेंज देने। जिसे पांच बार के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, डोल्फ ज़िग्लर ने स्वीकारते हुए रिंग में कदम रखा।

Advertisment
Advertisment

डोल्फ,मैक इनटायर के साथ स्टोरीलाइन में बंधे हुए हैं

यह रैसलर बना छठी बार WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, जाने क्या है इसके पीछे राज 2

बता दें कि डोल्फ ज़िग्लर फ़िलहाल, ड्रियू मैक इनटायर के साथ टैग-टीम स्टोरीलाइन में बंधे हुए थे। लेकिन अब अप्रत्याशित तरीके से या यूँ कहें मैक इनटायर के दखल से यह टाइटल जीतने में सफ़ल रहे।

यह पांचवीं बार है जब सैथ रोलिंस ने इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए किसी WWE इवेंट में ओपन चैलेंज रखा। हालाँकि वे चार बार इसे रिटेन करने में सफ़ल रहे थे। लेकिन ज़िग्लर के खिलाफ़ यह संभव नहीं हो पाया।

मैक इनटायर को पुश देने के लिए उठाया गया कदम

यह रैसलर बना छठी बार WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, जाने क्या है इसके पीछे राज 3

Advertisment
Advertisment

बता दें कि जबसे ड्रियू मैक इनटायर चोट से उभर कर WWE में वापस आये हैं। उनका करियर कंपनी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। डोल्फ का चैंपियनशिप जीतना, मैक इनटायर को डोल्फ से अलग करने का भी एक पैंतरा हो सकता है।

अब संभव है कि मैक इनटायर को किसी बड़े रैसलर के खिलाफ़ उतार, उनके हील किरदार को बढ़ावा दिया जा सकता है।

डोल्फ और मैक इनटायर के बीच शुरू हो सकती है फियूड

यह रैसलर बना छठी बार WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, जाने क्या है इसके पीछे राज 4

ज़ाहिर तौर पर यह कदम, मैक इनटायर के करियर को पुश देने के लिए उठाया गया है। कंपनी के पास इस सात फुट के रैसलर को पुश देने का दूसरा विकल्प, इन्हें इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप फियूड का हिस्सा बनाना हो सकता है।