IPL 2021: कगिसो रबाडा एवं एनरिच नोर्त्जे आईपीएल के लिए भारत पहुंचे, आते ही दी चेतावनी 1
Kagiso Rabada of Delhi Capitals during match 7 of season 13, Dream 11 Indian Premier League (IPL) between Chennai Super Kings and Delhi Capitals held at the Dubai International Cricket Stadium, Dubai in the United Arab Emirates on the 25th September 2020. Photo by: Saikat Das / Sportzpics for BCCI

विश्व प्रसिद्ध लीग आईपीएल का सिलसिला 9 अप्रैल से शुरू हो जाएगा जो मई के अंत में जाकर थमेगा, इस सीजन भी फैंस को  प्रत्येक टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल जाएगा, दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़े हुए साउथ अफ्रीका टीम के पेसर गेंदबाज कगिसो रबाडा एवं एनरिच नॉर्टजे भी आईपीएल के लिए भारत पहुँच चुके हैं.

दोनों ही खिलाड़ी तेज गति के घातक गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं जो किसी भी बल्लेबाज के लिए सिरदर्द बन सकते हैं, इनकी इसी काबिलियत की ओर इशारा करते हुए क्रिकेट की एक साईट ESPNCRICINFO ने इन्स्टाग्राम पर इन दोनों की एक फोटो शेयर करते हुए बल्लेबाजों को लिखकर आगाह किया है कि, “बल्लेबाजों हम चेतावनी देते हैं, सावधान हो जाओ, रबाडा और नोर्त्जे आईपीएल (IPL) खेलने के लिए पहुंच चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

https://www.instagram.com/p/CNUhuuXBVQF/?utm_source=ig_web_copy_link

कुछ यूजर्स ने इन गेंदबाजों को ट्रोल भी कर दिया

IPL 2021: कगिसो रबाडा एवं एनरिच नोर्त्जे आईपीएल के लिए भारत पहुंचे, आते ही दी चेतावनी 2

हालांकि इस पर पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया है, एक नवदीप अंसारी नाम के यूजर ने लिखा-  आजकल खिलाड़ियों को पैसे के लालच ने कुछ इस तरह का बना दिया है कि उनमें अपने देश के लिए खेलने का जोश नहीं दिखाई देता है, एक और ने यूजर ने लिखा- आईपीएल के खिलाड़ियों में फखर ज़मान नहीं है, हसन31 के नाम वाले यूजर ने लिखा- इनकी रही सही इज्जत भी गयी, एक मैच रह गया था वो भी निर्णायक, जिन्हें अपने मुल्क की कदर नहीं होती उन्हें हर जगह ज़लील होना पड़ता है.

आपको ज्ञात हो साउथ अफ्रीका फिलहाल में पाकिस्तान की टीम के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है, उस सीरीज में दोनों ही टीम 1-1 के साथ बराबरी पर हैं, हालांकि इनके बीच निर्णायक मैच होना अभी बाकी है, लेकिन उससे पहले रबाडा एवं नोर्त्जे आईपीएल खेलने के लिए इंडिया पहुंच चुके हैं, इसीलिए लोगों ने कुछ इस तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की है.

Advertisment
Advertisment

नहीं खेल सकेंगे दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहला मैच

आईपीएल

इधर बीसीसीआई के नियम मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों को एक सप्ताह के एकांतवास में समय गुजारना होगा और तब जाकर ही यह दोनों ख़िलाड़ी आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ पायेंगे, इस लिहाज से कगिसो रबाडा एवं एनरिच नॉर्टजे दिल्ली के लिए पहला मैच मिस कर सकते हैं जो 10 अप्रैल से चेन्नई टीम के साथ खेला जाएगा.

पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली  कैपिटल्स के इन दोनों गेंदबाज ने आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और अपनी टीम को फाइनल तक ले जाने में सफल रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश दिल्ली फाइनल जीतने में कामयाब न हुई, कगिसो रबाडा एवं एनरिच नोर्त्जे ने पिछले सीजन में क्रमश: 17 मैच में 30 विकेट व 16 मैच में 22 विकेट झटके थे, इस सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स इन दोनों गेंदबाजों पर निर्भर रहेगी, यदि ये दोनों खिलाड़ी अपना काम बखूबी निभाते हैं तो दिल्ली निश्चित तौर पर फिर से फाइनल में प्रवेश कर सकती है.