शादी के बाद मैदान पर वापसी करते ही इशांत शर्मा ने बना डाला एक बड़ा रिकॉर्ड 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट चेन्नई के चैपोक स्टेडियम पर शुक्रवार से शुरू हो गया है. टीम इंडिया इस श्रृंखला में अभी तक 3-0 से आगे चल रही है.

भारतीय टीम पहले से टेस्ट श्रृंखला जीतकर अपने नाम कर चुकी हैं. अब टीम की निगाहें चेन्नई टेस्ट जीत इंग्लैंड का पूरी तरह सफाया करने पर होगी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : वीरेंद्र सहवाग के बधाई सन्देश पर ये क्या जवाब दे दिया इशांत ने जो बाद में खानी पड़ी मुंह की

चेन्नई टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम में लम्बे वक़्त बाद इशांत शर्मा को टीम के लिए मैच खेलने को मिला. इशांत शर्मा को चौथे टेस्ट से पहले टीम से रिलीज़ कर दिया गया था. दरअसल इशांत को टीम से इसलिए रिलीज़ किया गया था, क्यूंकि उनकी 9 दिसम्बर को उनकी शादी होने वाली थी.

लेकिन शादी के बाद मैदान पर वापसी करते ही इशांत शर्मा ने बना डाला एक बड़ा रिकार्ड. चेन्नई टेस्ट से टीम में वापसी करते हुए इशांत शर्मा ने किटोन जीनिंग्स को आउट कर अपना नाम क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में शामिल कर लिया.

यह भी पढ़े : वीरेंद्र सहवाग ने इशांत शर्मा को दी शादी के बाद इस तरह ज़िन्दगी बिताने की सलाह

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज़ किटोन जीनिंग्स का विकेट लेते हैं इशांत शर्मा एशिया में 100 विकेट लेने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज़ बन गये.

इशांत शर्मा एशिया में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के चौथे तेज गेंदबाज़ बने. भारत के लिए एशिया में सबसे पहले 100 विकेट लेना का रिकॉर्ड पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज हैं.

यह भी पढ़े : अपने और महेंद्र सिंह धोनी के रिश्तों पर पहली बार बोले गौतम गंभीर

भारतीय उपहाद्वीप में 100 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने भारतीय तेज गेंदबाज़-

गेंदबाज़ मैच विकेट औसत स्ट्राइक रेट
कपिल देव 86 279 29.01 59.8
ज़हीर खान 54 164 34.46 63.00
जवागल श्रीनाथ 36 119 26.29 55.3
इशांत शर्मा* 39 100* 34.22 65.50

 

नोट- जिन खिलाड़ीयों के नाम के आगे स्टार लगा (*) हैं. इसका मतलब वह अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहें हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.