IPL AUCTION 2020: विराट के साथ मैदानी प्रतिक्रियाओं से मशहूर हुए केसरिक विलियम्स रहे अनसोल्ड 1
West Indies' Kesrick Williams unsuccessfully appeals against India's Ajinkya Rahane during the fourth One Day International (ODI) match between West Indies and India at the Sir Vivian Richards Cricket Ground in St. John's, Antigua, on July 2, 2107. / AFP PHOTO / Jewel SAMAD (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images)

आईपीएल सीजन 13 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज कोलकाता में हो रही है. 73 खाली जगहों को भरने और अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए फ्रेंचाइजियां नीलामी में तमाम देशी-विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगा रही हैं. इसी क्रम में अब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम, जिन्होंने ऑक्शन में 50 लाख की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया था लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

भारत दौरे पर सुर्खियों में आए केसरिक विलियम्स

केसरिक विलियम्स

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स पिछले कुछ दिनों में काफी सुर्खियों में आ गए हैं. पहला तो अपनी तूफानी गेंदबाजी के चलते और दूसरा विराट कोहली के साथ मैदान पर होने वाली इशारों-इशारों में होने वाली नोकझोंक के चलते.

इन दिनों वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर है. इस दौरे में हैदराबाद टी20 मैच में विराट कोहली ने केसरिक की गेंदों पर छक्के लगाए. इसके बाद कप्तान कोहली पर्चे काटते दिखे. इसके बाद तिरुवंतपुरम टी20 में विराट 19 रन पर केसरिक की ही गेंद पर आउट हो गए. इसपर केसरिक ने विराट को उन्हीं के अंदाज में मुंह पर अंगुली रखकर चुप रहने का इशारा किया. इस मैदानी प्रतिक्रियाओं ने केसरिक को काफी मशहूर कर दिया.

आकर्षक हैं केसरिक के अंतरराष्ट्रीय आंकड़े

केसरिक विलियम्स

तेज गेंदबाज केसरिक 30 वर्षीय विलियम्स के अंतरराष्ट्रीय आंकड़े वाकई आकर्षक हैं. उन्होंने अब तक खेले गए मात्र 24 मैचों में 8.33 की इकोनॉमी रेट के साथ 41 विकेट्स लिए हैं. वहीं अबु धाबी टी10 लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी ये गेंदबाज अपनी काबीलियत साबित कर चुका है.

Advertisment
Advertisment

केसरिक विलियम्स को नहीं मिला खरीददार

केसरिक विलियमस्

आकर्षक टी20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों और केसरिक विलियम्स के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ……. ने ………. में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस तेज गेंदबाज के लिए ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला. हालांकि इस तेज गेंदबाज के बिकने की काफी उम्मीद थी और दर्शक अंतरराष्ट्रीय मैचों की तरह आईपीएल में भी विलियम्स और विराट कोहली की प्रतिक्रियाएं देखना चाहते थे.