Kusal Perera

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपनी वनडे टीम के कप्तान में बदलाव करते हुए एक नया कप्तान नियुक्त किया है. जिसमें श्रीलंका ने नए कप्तान के तौर पर कुसल परेरा (Kusal Perera) को टीम की कमान सौंपी है. जबकि पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्‍ने को न केवल कप्तानी से हटाया गया है, बल्कि उन्हें आगामी बांग्‍लादेश दौरे पर टीम के स्‍क्‍वाड में भी जगह नहीं दी गई है.

श्रीलंकाई टीम ने साथ ही अपने उप्कप्तान में भी बदलाव किया है और इसके अलावा कई सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर शामिल न करके बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल को आगे बढ़ाते हुए हम इन सभी बातो पर चर्चा करेंगे और जानेंगे किन कारणों से कुसल परेरा (Kusal Perera) को श्रीलंका टीम की कमान सौंपी गई है..

Advertisment
Advertisment

Kusal Perera को मिली श्रीलंकाई कमान

कुसल परेरा को मिली वनडे में श्रीलंकाई टीम की कमान, ये होंगे नए उपकप्‍तान 1

इस दौरे पर श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत 23 मई से होने वाली है. जिसमें श्रीलंका की कमान नए कप्तान कुसल परेरा (Kusal Perera) संभालने वाले हैं. इस बड़े बदवाल के बाद ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका क्रिकेट ने साल 2023 में भारत में होने वाले विश्‍व कप की तैयारियों को ध्‍यान में रखते हुए वनडे टीम में भारी फेरबदल किए हैं.

दरअसल, टीम ने अपने कप्तान के अलावा कई सीनियर खिलाड़ियों को भी श्रीलंकाई टीम से बाहर कर दिया है. जिसमें एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

गौरतलब है कि, ये दौनो ही एक पहले इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं. वहीं करुणारत्‍ने को कप्तानी से हटाने के पीछे का कारण श्रीलंकाई टीम का खराब प्रदर्शन माना जा रहा है.

Advertisment
Advertisment

इन कारणों से हुआ श्रीलंका टीम फेरबदल

कुसल परेरा को मिली वनडे में श्रीलंकाई टीम की कमान, ये होंगे नए उपकप्‍तान 2

एक रिपोर्ट के मुताबिक मिली जानकारी से पता चला है कि बीते दिनों श्रीलंका के डेली न्‍यूज “श्रीलंका अखबार” ने बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से लिखा था कि

“हम अब 2023 विश्‍व कप की तरफ देख रहे हैं. क्रिकेटर्स के लिए ये एक नया सीखने का अनुभव रहेगा. हम किसी नए कप्‍तान को भविष्‍य के लिए तैयार करना चाहते हैं. इसलिए हम अपनी टीम में ये बड़े बदलावों की तरफ गए हैं  और शायद कुसल मेंडिस को नया उपकप्‍तान चुना जाए, क्योंकि हम उन्‍हें उपकप्‍तान बनाकर नया आत्‍मविश्‍वास देना चाहते हैं.”

Kusal Perera का वनडे करियर

कुसल परेरा को मिली वनडे में श्रीलंकाई टीम की कमान, ये होंगे नए उपकप्‍तान 3

श्रीलंकाई वनडे टीम के नए कप्तान कुसल परेरा (Kusal Perera) के वनडे करियर की बता करें तो वो अब तक कुल 101 वनडे मैच खेल चुक हैं. जिसमें उन्होनें 31.04 की औसत के साथ कुल 2825 बनाए हैं. वहीं इस दौरान कुसल के बल्ले से 4 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं. जिसमें 135 रन नाबाद उनका वनडे में अब तक का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन रहा है.