मनीष पांडे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबको किया हैरान, क्या देख रहे हैं टीम इंडिया में वापसी के ख्वाब ?
मनीष पांडे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबको किया हैरान, क्या देख रहे हैं टीम इंडिया में वापसी के ख्वाब ?

टीम इंडिया से बाहर चल रहे मनीष पांडे (Manish Pandey) का बल्ला इन दिनों काफी गरज रहा है। महाराजा टी20 ट्राॅफी (Maharaja t20 trophy 2022) के एक मुकाबले में गुलबर्गा ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए, जिसमे इस टीम के कप्तान मनीष पांडे का अहम योगदान रहा। हालांकि, इसके बावजूद भी गुलबर्गा की टीम को हार झेलनी पड़ी क्योंकि इसके जवाब में मेंगलोर ने 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मनीष पांडे की कप्तानी पारी गई बेकार

manish pandey

Advertisment
Advertisment

महाराजा टी20 ट्राॅफी (Maharaja t20 trophy 2022) के मुकाबले में जब गुलबर्गा का सामना मेंगलोर से हुआ तो यह मैच काफी रोमांचक देखने को मिला। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि गुलबर्गा ने अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है लेकिन अभिनव मनोहर की नाबाद 55 रनों की पारी की बदौलत मेंगलोर ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।

इस मैच में गुलबर्गा की तरफ से मनीष पांडे (Manish Pandey) ने कप्तानी पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी बेकार चली गई। पांडे ने इस मैच में 45 गेंदों का सामना किया और 7 चौके-4 छक्के की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन चकित जरूर कर दिया है।

मनीष पांडे का करियर

manish pandey

गौरतलब है कि मनीष पांडे(Manish Pandey) ने भारत के लिए 2015 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 28 वनडे खेलते हुए 555 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है जबकि 39 टी20 मैचों में उन्होंने कुल 709 रन ही बनाए हैं। पांडे ने अपना आखिरी वनडे 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही वो साल 2009 में आईपीएल में शतक जडने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए, उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ उन्होंने 73 गेंदों में नाबाद 114 रनों की पारी खेली थी। बता दें कि वो आईपीएल 2022 में लखनऊ का हिस्सा थे लेकिन 6 मैचों में वो मात्र 88 रन ही बना सके।