mitchell-mcclenaghan-ask-srh-on-social-media-for-glenn-phillips

मिशेल मैक्ग्लाशन: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है. हर दिन आपको एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे है. सभी टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद अभी भी पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे नज़र आ रही है. ऐसे में टीम की प्लेइंग 11 को लेकर कई सवाल भी उठाये जा रहे है और अब न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी मिशेल मैक्लेनेघन ने भी हैदराबाद की टीम को सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

फिलिप्स को कब मौका मिलेगा- मिशेल मैक्ग्लाशन

मिशेल मैक्लेनेघन

Advertisment
Advertisment

हैदराबाद की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है. 7 मुकाबलों में से यूज़ सिर्फ 2 में ही जीत मिली है. टीम की हार का आंकड़ा ज्यादा है और बड़ी हार की वजह से रनरेट भी काफी कम है. खराब प्रदर्शन की वजह से टीम के प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद भी काफी कम नज़र आ रही है. ऐसे में कीवी टीम के दिग्गज खिलाड़ी मिशेल मैक्ग्लाशन ने भी अब प्लेइंग 11 और टीम सिलेक्शन पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

मिशेल मैक्ग्लाशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए हैदराबाद की फ्रेंचाईजी से सवाल किया है कि इतनी खराब प्रदर्शन के बाद भी ग्लेन फिलिप्स को मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा, “कृपया सनराइजर्स हैदराबाद आप मुझे बतायेंगे कि ग्लेन फिलिप्स को कब प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिलेगा.”

ग्लेन फिलिप्स को नहीं मिले मौके

'उसे मौका मिलेगा या नहीं..' सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, तो फूटा साथी खिलाड़ी का गुस्सा 1

Advertisment
Advertisment

साल 2021 में राजस्थान के साथ एक विकल्प के तौर पर जुड़े ग्लेन फिलिप्स को साल 2022 में हैदराबाद ने 1.50 करोड़ रुपए की कीमत में अपने खेमे में जोड़ा था. ऐसे में इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ के शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उनको मौका ही नहीं मिला। साल 2021 में 3 मुकाबलों के बाद साल 2023 में भी वो अभी तक सिर्फ 1 ही मैच खेलने में सफल हुए है. ऐसे में उन्हें कम मौके दिए जाना समझ से परे का फैसला है.

वहीं, उम्मीद यह भी की जा रही है कि ग्लेन फिलिप्स आगामी सीरीज के लिए स्वदेश भी लौट सकते है. आईपीएल में बेंच पर बैठने से बेहतर है कि वो अपने देश के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए तैयारी शुरू करे. बता दें, फिलिप्स 59 टी20 मुकाबले खेल चुके है, जिसमें उनके नाम दो शतक के साथ 1384 रन दर्ज है. साथ ही वो 8 अर्धशतक भी जमा चुके है. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है.