भारत के लिए सबसे ज्यादा गेंद डालने वाले 5 गेंदबाज़ 1
Generated by IJG JPEG Library

अपने देश के लिए अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर के लिए गर्व की बात होती हैं. कई क्रिकेटर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में में सफ़ल होते है, लेकिन अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा दिनों से कायम नहीं रहते हैं. ज्यादा से ज्यादा समय तक टीम में बने रहने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन और फ़िटनेस सबसे महत्वपूर्ण हैं.

अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज़ रहे है, जो अपने देश के लिए लगातार कई वर्षो तक शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. इस लेख में हम भारत के 5 प्रमुख गेंदबाजो के बारे में जानेगे, जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत सबसे ज्यादा गेंद डाली हैं.

Advertisment
Advertisment

5) ज़हीर खान- (10097 गेंद)

भारत के लिए सबसे ज्यादा गेंद डालने वाले 5 गेंदबाज़ 2

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज़ ज़हीर खान ने वर्ष 2000 में भारत के लिए पदार्पण किया और वर्ष 2012 में आखिरी एकदिवसीय खेला.

यह भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तेज गेंदबाज ज़हीर खान को गेंदबाजी कोच बनाने से किया साफ इंकार

Advertisment
Advertisment

इस दौरान ज़हीर खान ने 200 मैचो में कुल 10097 गेंदे डाली और 29.43 की गेंदबाज़ी औसत से 282 विकेट हासिल किये. एकदिवसीय क्रिकेट में ज़हीर खान का सर्वोच्च गेंदबाज़ प्रदर्शन 5/42 रहा हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.