दिनेश कार्तिक की बीवी से शादी करने वाले मुरली विजय अब वीरेंद्र सहवाग के पीछे पड़े, वीरू पर लगाए ये गंभीर आरोप 1

Murali Vijay: टीम इंडिया को एक से एक महान खिलाड़ी का साथ मिला लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर पहुचाया। सहवाग जब बल्लेबाजी के लिए उतरते थे तब उनको ये भी देखते थे कि वे किस टीम के खिलाफ खेल रहे है। सामने कौन सा गेंदबाज है। सहवाग बस पिच पर उतरते थे और गेंदबाजों की धुनाई स्टार्ट कर देते थे। हालांकि अब भारतीय टीम का एक खिलाड़ी सहवाग को लेकर कुछ सवालिया निशान उठा रहे है।

Murali Vijay ने सहवाग पर उठाए सवालिया निशान

दिनेश कार्तिक की बीवी से शादी करने वाले मुरली विजय अब वीरेंद्र सहवाग के पीछे पड़े, वीरू पर लगाए ये गंभीर आरोप 2

Advertisment
Advertisment

मुरली विजय (Murali Vijay) ने अपने साथ हुए भेदभाव पर अफसोस जताया और कहा कि उन्हें अपने करियर के दौरान आजादी और समर्थन कभी नहीं मिला, जैसा सहवाग को मिला था। दरअसल स्पोर्ट्सस्टार से बात करते हुए मुरली विजय ने कहा कि, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे वीरेंद्र सहवाग जैसी आजादी नहीं मिली। सहवाग को अपनी जिंदगी में जो कुछ भी मिला, मुझे नहीं मिल पाया। अगर मुझे उस तरह का समर्थन और मौके मिलता तो मैं भी कोशिश कर सकता था। यह टीम का सपोर्ट का है कि आप इंटरनेशनल लेवल पर किस तरह योगदान दे सकते हैं। यह एक हाई लेवल कॉम्पीटिशन और आपके पास अलग-अलग तरीकों से प्रयोग करने के अधिक अवसर नहीं हैं”

हालांकि ये बयान देने से पहले विजय (Murali Vijay) ये जानते होंगे कि सहवाग के पास एक अलग प्रतिभा थी। उन्होंने सहवाग के साथ कई मैच खेले है और वे भी नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हो कर सहवाग के कारनामों के गवाह बने है। इस कड़ी मे मुरली ने आगे कहा कि, “आपको लगातार बने रहना होगा इसलिए आपके पास एक पैकेज के रूप में सब कुछ होना चाहिए और आप टीम की मांग के अनुसार खुद को कैसे ढालेंगे। जब सहवाग वहां थे, तो मुझे लगा कि अपनी सहज प्रवृत्ति को नियंत्रित करना और खेलना कठिन है, लेकिन उन्हें इस तरह की आजादी से खेलते हुए देखना शानदार था।”

काफी छोटा और सरल रहा है Murali Vijay का करियर

अपने कारियर की शुरुआत मे विजय (Murali Vijay) ने अपना काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया लेकिन समय के बीतते  उनके फॉर्म में भी काफी गिरावट आई जिसके कारण अब ये बहुत कम उम्मीद लग रही है कि वे फिर से टीम इंडिया मे वापस दिख सकते है। इनके डेब्यू की बात करे तो इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 मे डेब्यू किया था। हालांकि वे अपने डेब्यू मैच मे कुछ कमाल नहीं कर पाए और 33 रन पर आउट हो गए। लेकिन विजय (Murali Vijay) ने अब तक 61 टेस्ट मैच खेले है। जिसमे 38.28 की औसत से 3982 रन बनाए।

वहीं विजय (Murali Vijay) के वनडे की बात करे तो 2010 मे साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने के बाद विजय को मात्र 17 मैच के प्लेइंग-11 मे जगह मिली जिसमे 21.18 की औसत से 339 रन बनाए। वहीं विजय के टी20 करियर की बात करे तो 2010 मे ही अपने टी20 डेब्यू से मात्र 9 मैचों मे शामिल हुए है और उसमे 18.77 की औसत से 169 रन बनाए है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा इस आरोप प्रत्यारोप पर वीरेंद्र सहवाग का क्या रिएक्शन आता है।

Advertisment
Advertisment